रांची : तमाड़ की डिंबुजर्दा पंचायत में बनायी जायेगी पक्की नहर
रांची : राज्य के जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कांची नदी से पक्की नहर निर्माण कराकर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही है. उन्होंने जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव को समुचित कार्रवाई करने को भी कहा है. उन्होंने बताया कि तमाड़ प्रखंड अंतर्गत डिम्बुजर्दा पंचायत के बदला, चोगाड़ीह, […]
रांची : राज्य के जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कांची नदी से पक्की नहर निर्माण कराकर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही है. उन्होंने जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव को समुचित कार्रवाई करने को भी कहा है.
उन्होंने बताया कि तमाड़ प्रखंड अंतर्गत डिम्बुजर्दा पंचायत के बदला, चोगाड़ीह, एदलडीह, बिनसाईडीह, सुमानडीह, हाराडीह व नवाडीह आदि गांव में सिंचाई सुविधा का अभाव बना रहता है.
यह इलाका पिछड़ी जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति बाहुल्य है. यहां के लोगों का जीवन कृषि आधारित है. यहां के ग्रामीण गांव से बाहर जाकर जीवन जीने को विवश है. ग्रामीणों की स्थिति को देखकर नहर का निर्माण करा कर सिंचाई की व्यवस्था कराना जरूरी हो गया है. इस बाबत अपर मुख्य सचिव को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने बताया कि कांची नदी एवं कांची नहर के बीच का अंतर मात्र छह किलोमीटर है और इस बीच यह सभी गांव पड़ते हैं. कांची नदी एवं कांची नहर की ओर पानी का बहाव होता है. बीच में पड़ने वाले इन गांवों में सुखाड़ की स्थिति बनी रहती है. पक्की नहर का निर्माण हो जाने से सीधे खेतों में सिंचाई को लेकर पानी पहुंच सकेगा. ग्रामीण कृषि कार्य कर खुशहाल जीवन जी सकेंगे