Advertisement
रांची : 40 लाख के लिए एलकेजी के छात्र कृष्णा का अपहरण
रांची : हरमू विद्यानगर निवासी हिंदुस्तान पेट्रोलियम के ठेकेदार छत्रपाल मिश्रा के इकलौते पुत्र कृष्णा मिश्रा (साढ़े सात वर्ष) का अपहरण कर लिया गया है़ कृष्णा हरमू के डीएवी स्वर्णरेखा में एलकेजी का छात्र है़ अपहरण का आरोप ठेकेदार पिता ने मिस्त्री शिवानंद उरांव पर लगाया है़ वहीं, कृष्णा की मां सीमा देवी ने कहा […]
रांची : हरमू विद्यानगर निवासी हिंदुस्तान पेट्रोलियम के ठेकेदार छत्रपाल मिश्रा के इकलौते पुत्र कृष्णा मिश्रा (साढ़े सात वर्ष) का अपहरण कर लिया गया है़ कृष्णा हरमू के डीएवी स्वर्णरेखा में एलकेजी का छात्र है़
अपहरण का आरोप ठेकेदार पिता ने मिस्त्री शिवानंद उरांव पर लगाया है़ वहीं, कृष्णा की मां सीमा देवी ने कहा कि एक फोन आया था. फोन करनेवाले ने 40 लाख रुपये फिरौती की मांग की है, लेकिन पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है़ पुलिस का कहना है कि कृष्णा की मां ने आवेश में आकर इस प्रकार की बात कह दी है़ हालांकि, पुलिस शिवानंद के हर ठिकाने पर छापेमारी कर रही है़
शिवानंद उरांव को मिस्त्री अंकल कहता है कृष्णा : जानकारी के अनुसार गुमला निवासी शिवानंद उरांव को कृष्णा मिस्त्री अंकल कह कर पुकारता है़
छत्रपाल मिश्रा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के लिए विभिन्न स्थानों पर पेट्रोल पंप लगवाने का काम करते है़ं एक साल से शिवानंद उनके साथ काम कर रहा था़ एक महीना पहले ठेकेदार ने किसी बात पर उसे हटा दिया था़ शिवानंद, छत्रपाल मिश्रा का चहेता था, इसलिए हमेशा घर भी आता जाता था़ इस कारण कृष्णा उससे काफी घुल मिल गया था़ शिवानंद भी कृष्णा को हमेशा टॉफी, चिप्स,मिठाई, जेम्स आदि लाकर देते रहता था़ बताया जाता है सोमवार को दिन के 4:30 बजे वह घर के सामने खेल रहा था़
उसी समय शिवानंद पहुंचा और उसे लेकर चला गया़ जब छह बजे तक घर नहीं आया तो घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की़ रात में उसके अपहरण का मामला सुखदेवनगर थाना में दर्ज कराया गया़ उसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की़ इधर घरवालों ने भी अपने संबंधियों के घर तलाश करने और जानकारी लेनी शुरू की़ मंगलवार को समाचार लिखे जाने तक छात्र के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement