रांची : अधूरी थी तैयारी, शहर में शुरू नहीं हो पाया ई-चालान का रिहर्सल
रांची : राजधानी रांची में ई-चालान के लिए का फाइनल रिहर्सल 25 दिसंबर से शुरू नहीं हो सका. फाइनल रिहर्सल के लिए कैमरे चालू नहीं किये गये थे. वहीं, जेब्रा कॉसिंग, येलो व स्टॉप लाइट भी पूरी तरह दुरुस्त नहीं किये जा सके हैं. शहर के कुछ पोस्ट पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि […]
रांची : राजधानी रांची में ई-चालान के लिए का फाइनल रिहर्सल 25 दिसंबर से शुरू नहीं हो सका. फाइनल रिहर्सल के लिए कैमरे चालू नहीं किये गये थे. वहीं, जेब्रा कॉसिंग, येलो व स्टॉप लाइट भी पूरी तरह दुरुस्त नहीं किये जा सके हैं.
शहर के कुछ पोस्ट पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि क्रिसमस का त्योहार है, इसलिए मंगलवार से रिहर्सल शुरू नहीं किया गया. अगर रिहर्सल शुरू किया जाता तो दोनों तरह के कैमरे का चालू कर दिये जाते. ये कैमरे हाई टेक कंट्रोल रूम से जुड़े हुए हैं. कोई भी वाहन चालक नियम का उल्लंघन करेगा तो कंट्रोल रूम में बैठे पुलिसकर्मी वहां से सबकुछ देख सकेंगे.