रांची : योगगुरु रामदेव ने मंगलवार को मदुरै एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए लोकसभा चुनाव को लेकर एक बयान दिया जिसके बाद विपक्ष के नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. इसी क्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी बाबा रामदेव के बयान पर चुटकी ली है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि बाबा रामदेव का U-turn आसन…राजनीति में ये भी एक अच्छे मौसम वैज्ञानिक माने जाते हैं – और लगता है इनके इस बदले आसन से दिल्ली में शासन के दिन गिनती के बचे हैं…
बाबा रामदेव का U-turn आसन। राजनीति में ये भी एक अच्छे मौसम वैज्ञानिक माने जाते हैं – और लगता है इनके इस बदले आसन से दिल्ली में शासन के दिन गिनती के बचे हैं। https://t.co/Y5ZHsAvn75
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 26, 2018
आपको बता दें कि मंगलवार को रामदेव ने कहा है कि फिलहाल राजनीतिक हालात बहुत जटिल दौर से गुजर रहा है. हम ये नहीं कह सकते हैं कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा या फिर देश की अगुवाई करेगा कौन, लेकिन हालात बहुत दिलचस्प दिख रहा है और संघर्ष की स्थिति है. उन्होंने आगे कहा कि अब मैं राजनीति पर ध्यान नहीं दे रहा हूं. मैं न तो किसी व्यक्ति और न ही किसी पार्टी का समर्थन करने जा रहा हूं.