रांची : प्रखंडों के बाद वार्ड वार लोगों के राशन कार्ड की जांच दो से
डीसी ने वार्डवार राशन कार्ड की जांच करने का दिया आदेश रांची : प्रखंडों के बाद अब राजधानी के लोगों की राशन कार्ड की जांच की जायेगी. दो जनवरी से वार्डवार राशन कार्ड की जांच की जायेगी. वार्ड के लिये अलग-अलग तिथि तय की गयी है. इस शिविर में वैसे लोगों के राशन कार्ड की […]
डीसी ने वार्डवार राशन कार्ड की जांच करने का दिया आदेश
रांची : प्रखंडों के बाद अब राजधानी के लोगों की राशन कार्ड की जांच की जायेगी. दो जनवरी से वार्डवार राशन कार्ड की जांच की जायेगी. वार्ड के लिये अलग-अलग तिथि तय की गयी है. इस शिविर में वैसे लोगों के राशन कार्ड की जांच होगी, जिनके पास पीला कार्ड है. इस संबंध में डीसी राय महिमापत रे ने आदेश जारी कर दिया है. जिन लोगों के पास पीला कार्ड है, उन्हें कार्ड के साथ दस्तावेज भी दिखाने होंगे.
जांच में दस्तावेज सही नहीं पाये जाने पर उन व्यक्तियों का कार्ड पीला से सफेद कर दिया जायेगा. दस्तावेज पेश नहीं करने वालों से 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से उठाये गये राशन का जुर्माना वसूला जायेगा.
कई राशन कार्ड रद्द किये गये हैं : रांची जिले में राशन कार्ड की जांच लगातार जारी है. जांच के दौरान संपन्न लोगों के पीला राशन रखे जाने का मामला सामने आया है, जिसे गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने रद्द कर दिया है.
जांच में पाया गया कि शिक्षक, सरकारी कर्मचारी व कंपनियों से सेवानिवृत्त होनेवाले लोगों ने भी पीला राशन कार्ड रखा है. वैसे लोगों से प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जुर्माने वसूली की. कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.
जांच नहीं कराने पर माना जायेगा अयोग्य : शिविर में राशन कार्ड की जांच नहीं कराने वाले कार्डधारकों को अयोग्य करार दे दिया जायेगा.
उनके कार्ड स्वत: सफेद कार्ड में तब्दील हो जायेंगे. इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से सूचना भी जारी कर दी गयी है.
समाहरणालय में लगेगा शिविर: राशन कार्ड की जांच के लिए अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. समारहणालय के ब्लॉक ए के निचले तल्ले में कमरा नंबर एक से चार में राशन कार्ड की जांच होगी.
किस वार्ड की कब की जायेगी जांच
तिथि वार्ड संख्या
दो जनवरी 1-5
तीन जनवरी 6-10
चार जनवरी 11-15
पांच जनवरी 16-10
सात जनवरी 21- 25
आठ जनवरी 26-30
नौ जनवरी 31- 35
10 जनवरी 36-40
11 जनवरी 41-45
12 जनवरी 46- 50
13 जनवरी 51-53