रांची : झारखंड जनाधिकार महासभा ने गोड्डा में लगाये जा रहे अडाणी पावर प्लांट के खिलाफ बुधवार को राजभवन के समक्ष धरना दिया़ इस मौके पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के नाम पावर प्लांट परियोजना की अन्वेषण रिपोर्ट भी सौंपी गयी़
इस अवसर पर फादर स्टेन स्वामी, विवेक कुमार, भारत भूषण चौधरी, डॉ चंद्रभूषण चौधरी, विपिन कुमार सिंह, वीर सिंह, एलिना होरो व अन्य ने कहा है कि बार-बार आवेदन देने के बावजूद राज्यपाल से मिलने का समय नहीं दिया गया़ इसलिए उनके कार्यालय में यह रिपोर्ट जमा की जा रही है़
जल्द ही इन सवालों पर गोड्डा में कार्यक्रम करेंगे़ महासभा की रिपोर्ट में कहा गया है कि कानून का उल्लंघन कर दो साल में परियोजना के लिए जबरन भूमि का अधिग्रहण किया गया है. राज्यपाल से मांग है कि अवैध तरीके से लगायी जा रही इस परियोजना को तुरंत रोका जाये.