रांची : पांच महीने से नहीं मिला पैसा, तो रांची नगर निगम के ट्रैक्टर संचालकों ने कर दी हड़ताल

रांची : रांची नगर निगम के अंतर्गत चल रहे 120 से अधिक ट्रैक्टरों के संचालकों ने बुधवार को हड़ताल कर दी. ये लोग पिछले पांच माह से बकाया राशि का भुगतान नहीं होने के कारण नाराज हैं. कचरा उठानेवाले इन ट्रैक्टर के संचालकों का कहना है कि पांच महीने से पैसा नहीं मिलने के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2018 9:42 AM
रांची : रांची नगर निगम के अंतर्गत चल रहे 120 से अधिक ट्रैक्टरों के संचालकों ने बुधवार को हड़ताल कर दी. ये लोग पिछले पांच माह से बकाया राशि का भुगतान नहीं होने के कारण नाराज हैं. कचरा उठानेवाले इन ट्रैक्टर के संचालकों का कहना है कि पांच महीने से पैसा नहीं मिलने के कारण वे न तो चालकों को वेतन दे पा रहे हैं और न ही ट्रैक्टर का मेंटेनेंस करा पा रहे हैं. वेतन नहीं दिये जाने के कारण चालकों के लिए परिवार चलाना मुश्किल हो गया है.
संचालकों ने बताया कि वे करीब एक महीने से हर दिन नगर निगम कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन आज तक भुगतान नहीं हुआ. अधिकारी आज-कल कर रहे उन्हें टरका देते हैं. इधर, हड़ताल की खबर सुन कर नगर निगम अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर संचालकों से कहा कि पिछले कुछ दिनाें से बैंक लगातार बंद थे. इस कारण आपके बकाया पैसा का भुगतान नहीं हो पाया है. आप हड़ताल समाप्त करें. हम बहुत जल्द आपके बकाया राशि का भुगतान कर देंगे. इसके बाद ट्रैक्टर संचालकों की हड़ताल समाप्त हुई.
20 वार्डों से नहीं हुआ कचरे का उठाव : शहर के 20 वार्डों से कचरा उठाने का काम रांची नगर निगम के जिम्मे है. चूंकि नगर निगम के पास अपने संसाधन नहीं हैं, इसलिए 120 से अधिक ट्रैक्टरों को किराये पर लिया गया है. इन ट्रैक्टरों के जरिये ही नगर निगम अपने जिम्मे के 20 वार्डों के कचरे का उठाव करा कर झिरी में डंप करता है. बुधवार को इन ट्रैक्टरों की हड़ताल के कारण इन वार्डों से कूड़ा उठाव का काम पूरी तरह से ठप रहा.

Next Article

Exit mobile version