रांची: अपहर्ताओं के चंगुल से कृष्णा मुक्त मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार
दो युवक को हिरासत में लिया गया, छह टीमों का किया गया था गठन रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के गंगा नगर से अपहृत एलकेजी के छात्र कृष्णा मिश्रा (सात वर्ष) को रांची पुलिस ने गुरुवार की सुबह कर्रा व तुपुदाना की सीमा पर स्थित चितुआदाग गांव से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने अपहरण […]
दो युवक को हिरासत में लिया गया, छह टीमों का किया गया था गठन
रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के गंगा नगर से अपहृत एलकेजी के छात्र कृष्णा मिश्रा (सात वर्ष) को रांची पुलिस ने गुरुवार की सुबह कर्रा व तुपुदाना की सीमा पर स्थित चितुआदाग गांव से सकुशल बरामद कर लिया है.
पुलिस ने अपहरण के मुख्य आरोपी शिवानंद उरांव, अनिल लकड़ा व राजेश कुमार टुडू उर्फ राजू को भी गिरफ्तार किया है़ इनके पास से अपहरण में प्रयुक्त बाइक, एक नाइन एमएम का लोडेड कट्टा, एक मिस फायर गोली, मोबाइल व सिम बरामद हुआ. इनके अलावा अपहरण में शामिल शंकर व प्रदीप को भी हिरासत में लिया गया है़ यह जानकारी गुरुवार को एसएसपी अनीश गुप्ता ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.
छात्र कृष्णा मिश्रा की बरामदगी के लिए एसएसपी अनीश गुप्ता के नेतृत्व में छह टीम बनायी गयी थी. एसएसपी खुद छापेमारी अभियान में शामिल हुए. इस दौरान कोतवाली इंस्पेक्टर श्यामा नंद मंडल को देखते ही कृष्णा पहचान गया और गुंडों से हमें बचाइये पुलिस अंकल कह कर उनसे लिपट कर रोने लगा. पूछने पर उसने बताया कि टीवी और पेपर में आपका फोटो कई बार देखे है़ं छापेमारी टीम में दो एएसपी, चार डीएसपी व कई इंस्पेक्टर सहित 20 पुलिसकर्मी शामिल थे़
मौके पर सिटी एसपी सुजाता वीणापाणि व ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर भी मौजूद थे़ गौरतलब है कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम में ठेकेदार छत्रपाल मिश्रा के पुत्र कृष्णा मिश्रा का अपहरण 24 दिसंबर की शाम साढ़े चार बजे कर लिया गया था़ अपहर्ताओं ने 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी़
इमली पेड़ के नीचे रखा था छुपा कर : कृष्णा को अपहर्ताओं ने लोधमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज से छह कमी दूर प्राथमिक विद्यालय चितुआदाग में इमली पेड़ के नीचे छुपा कर रखा था. वह बच्चा से कहता था कि गुंडों से बचाने के लिए तुम्हें यहां छुपा कर रखे हैं.
ग्रामीणों ने की सहायता : पुलिस की टीम ने बुधवार की रात पहाड़, जंगल, खेत व खलिहान में छापेमारी की. इस दौरान ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने अपराधियों का पीछा कर बच्चा को चितुआदाग गांव से बरामद किया और अपराधियों को गिरफ्तार किया. छापेमारी के लिए गठित टीमों को गुमला, लोहरदगा, कर्रा, धुर्वा, पुंदाग व तोरपा भेजा गया था़ कर्रा, तोरपा व लोधमा में एसएसपी ने गुप्तचर भी लगा रखे थे़ कृष्णा की बरामदगी से मुहल्ले में हर्ष है़
अनिल के मोबाइल को ट्रेस कर रही थी पुलिस
अपहरण के बाद अनिल ने अपने मोबाइल से फिरौती के लिए कॉल किया था़ पुलिस उस मोबाइल काे ट्रेस कर रही थी़ अपहरण के बाद 24 दिसंबर को कृष्णा को हरमू के आसपास ही रखा गया था. उसके बाद राजेश टुडू के पुंदाग स्थित घर में रखा गया़ बाद में उसे अनिल की प्रेमिका के पास कर्रा में रखा गया. सबसे पहले अनिल को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसके बाद शिवानंद उरांव व राजेश को गिरफ्तार किया गया. कृष्णा के अपहरण के बाद वे लोग रात में किसी ठिकाने पर रुकते थे और दिन में इधर-उधर लेकर भागते रहते थे़
काम से निकाल दिया था, इसलिए कर लिया अपहरण
अपहरण करने वाला शिवानंद उरांव ठेकेदार छत्रपाल मिश्रा के साथ मिस्त्री का काम करता था. वह काम में कोताही करता था, इसलिए उसे काम से निकाल दिया गया था. वह छत्रपाल मिश्रा के घर के सामने ही एक किराये के मकान में रहता था़ काम से निकाल देने का बदला लेने के लिए उसने कृष्णा का अपहरण कर लिया था़
रंगदारी के आरोप में पहले भी जा चुके जेल : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के एक व्यवसायी से पीएलएफआइ के नाम पर रंगदारी मांगने के आरोप में उक्त आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं़ 14 दिसंबर 2017 को शिवानंद उरांव, अनिल, राजेश टुडू उर्फ राजू, शंकर व प्रदीप जेल जा चुके है़ं मार्च 2018 में सभी जेल से बाहर निकले थे.