रांची : एक जनवरी से शुरू होगा स्पेशियलिटी ओपीडी

रिम्स निदेशक ने प्रस्तावित विश्रामगृह के लिए चयनित स्थल का मुआयना किया रांची : रिम्स डेंटल कॉलेज के पीछे बनने वाले परिजन विश्रामगृह को लेकर रिम्स प्रबंधन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने इसके लिए चिह्नित स्थल का जायजा लिया और निर्माण की सहमति प्रदान कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2018 9:44 AM
रिम्स निदेशक ने प्रस्तावित विश्रामगृह के लिए चयनित स्थल का मुआयना किया
रांची : रिम्स डेंटल कॉलेज के पीछे बनने वाले परिजन विश्रामगृह को लेकर रिम्स प्रबंधन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने इसके लिए चिह्नित स्थल का जायजा लिया और निर्माण की सहमति प्रदान कर दी.
हालांकि, इसके लिए भी विभाग ने भी सहमति लेनी होगी. उसके बाद डीपीआर बनाने की कार्रवाई शुरू होगी.गौरतलब है कि पहले परिजन विश्रामगृह नवनिर्मित ट्रॉमा सेंटर के बगल में बनने की योजन थी, लेकिन इसकी अनुमति नहीं मिल पायी. अब रिम्स प्रबंधन ने विश्रामगृह के लिए नये स्थल की तलाश कर ली है. जानकारी के अनुसार इस विश्राम गृह का निर्माण पावर ग्रिड अपने फंड से करेगा. रिम्स प्रबंधन को इसके लिए राशि खर्च नहीं करनी होगी.

Next Article

Exit mobile version