राज्य कार्यकारिणी की बैठक दो को, आंदोलन पर लिया जायेगा निर्णय

रांची : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक दो जनवरी को होगी. इससे पूर्व प्रखंड व जिला स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. राज्य कार्यकारिणी की बैठक में सभी जिलों के प्रतिनिधि भाग लेंगे. राज्य कार्यकारिणी की बैठक रांची में होगी. शिक्षा मंत्री के साथ एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2018 11:54 PM

रांची : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक दो जनवरी को होगी. इससे पूर्व प्रखंड व जिला स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. राज्य कार्यकारिणी की बैठक में सभी जिलों के प्रतिनिधि भाग लेंगे. राज्य कार्यकारिणी की बैठक रांची में होगी. शिक्षा मंत्री के साथ एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की हुई वार्ता के बारे में मोर्चा के जिला स्तरीय प्रतिनिधियों को जानकारी दी जायेगी.

इसके बाद आंदोलन जारी रखने के संबंध में अंतिम निर्णय लिया जायेगा. शिक्षा मंत्री के साथ हुई वार्ता में कई बिंदुओं पर सहमति बनी. सरकार की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल पारा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए दो काउंसेलिंग कराने के साथ-साथ आंदोलन के क्रम में पारा शिक्षकों पर हुई कार्रवाई भी कानूनी सलाह के बाद समाप्त करने का आश्वासन दिया गया.

इसके अलावा पारा शिक्षकों के मानदेय बढ़ोतरी के पूर्व के प्रस्ताव में और बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया. इसके अलावा पारा शिक्षकों को छत्तीसगढ़ के तर्ज पर वेतनमान देने के लिए नियमावली बनाने की प्रक्रिया शुरू करने पर भी सरकार की ओर से सहमति दी गयी. राज्य कार्यकारिणी बैठक में वार्ता के बारे में सदस्यों को विस्तार से बताया जायेगा. इसके बाद फिर आगे आंदोलन जारी रखने को लेकर निर्णय लिया जायेगा.

शिक्षा मंत्री के साथ हुई वार्ता के बारे में जिला अध्यक्षों को दी जायेगी जानकारी

पारा शिक्षक आगे छत्तीसगढ़ की तर्ज पर वेतनमान देने के लिए नियमावली बनाने की प्रक्रिया जल्द शुरू करने व तय समय के अंदर नियमावली तैयार कर इसे लागू करने की मांग सरकार के समक्ष रख सकते हैं.पारा शिक्षक इस बात का आश्वासन चाहते हैं कि वेतनमान के लिए बनने वाली नियमावली तय समय में बने. राज्य कार्यकारिणी की बैठक में इस पर विचार किया जायेगा. इसके बाद सभी सदस्य इस पर निर्णय लेंगे.

तीन हजार पारा शिक्षक बन सकते हैं स्थायी शिक्षक

राज्य में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में वर्ष 2016 में हुई शिक्षक नियुक्ति में रिक्त रह गये पदों पर फिर से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी. नियुक्ति के लिए जिला स्तर पर दो काउंसेलिंग की जायेगी. प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली के अनुसार प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में 50 फीसदी पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित है.ऐसे में प्रथम काउंसेलिंग पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित पदों के लिए की जायेगी. इसमें केवल शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल पारा शिक्षक ही भाग लेंगे.

दूसरी काउंसेलिंग सीधी नियुक्ति के लिए की जायेगी. नये प्रावधान के अनुरूप अब सीधी नियुक्ति के लिए होनेवाली काउंसेलिंग में भी पारा शिक्षक शामिल हो सकते हैं. ऐसे में लगभग तीन हजार पारा शिक्षक स्थायी शिक्षक बन सकते हैं. उल्लेखनीय है कि राज्य में पूर्व में हुई शिक्षक नियुक्ति में लगभग आठ हजार पारा शिक्षक स्थायी शिक्षक बने थे.

Next Article

Exit mobile version