रिम्स में 15 जनवरी से शुरू हो जायेगी ओपेन हार्ट सर्जरी

ओपेन हार्ट सर्जरी शुरू नहीं होने से परेशान मरीजों की पीड़ा सुनकर स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे रिम्स प्रबंधन को दिया निर्देश, डेमो मशीन मंगाकर शुरू करें सर्जरी, अन्य मशीनें बाद में आती रहेंगी रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी शुक्रवार को रिम्स पहुंचे. यहां अपने कार्यालय में उन्होंने रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह और अधीक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2018 11:55 PM
  • ओपेन हार्ट सर्जरी शुरू नहीं होने से परेशान मरीजों की पीड़ा सुनकर स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे रिम्स
  • प्रबंधन को दिया निर्देश, डेमो मशीन मंगाकर शुरू करें सर्जरी, अन्य मशीनें बाद में आती रहेंगी
रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी शुक्रवार को रिम्स पहुंचे. यहां अपने कार्यालय में उन्होंने रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह और अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप के साथ बैठक की. इसके बाद पत्रकारों के साथ बातचीत के क्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि रिम्स में 10 जनवरी तक हार्ट लंग मशीन आ जायेगी और उसके बाद ओपेन हार्ट सर्जरी शुरू हो जायेगी. अन्य मशीनें बाद में आती रहेंगी.
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स में उन रोगियों की जानकारी ली, जिनका नाम ओपेन हार्ट सर्जरी की प्रतीक्षा सूची में दर्ज है. गौरतलब है कि यहां बनायी गयी प्रतीक्षा सूची में 500 से ज्यादा मरीजों के नाम दर्ज हैं.
श्री चंद्रवंशी ने रिम्स निदेशक से पूछा कि आखिर कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी के लिए जरूरी उपकरणों की खरीदारी में क्यों विलंब हो रहा है? निदेशक ने उन्हें बताया गया कि कार्डियक सर्जरी में हार्ट लंग मशीन की जरूरत पड़ती है. इसके बिना ओपेन हार्ट सर्जरी नहीं की जा सकती है. दो ही कंपनियां हैं, जो यह मशीन बनाती है.
निविदा निकाली गयी है, जो अंतिम चरण में है. इसके बावजूद मशीन के इंस्टॉलेशन होने तक छह माह लग जायेंगे. कंपनी अपना डेमो मशीन भारत में रखती हैं. एक कंपनी से बातचीत हो गयी है, जो पांच जनवरी के बाद रिम्स को मशीन उपलब्ध करा देगी. मंत्री ने कहा कि मशीन खरीदने की प्रक्रिया पूरी होती रहेगी, लेकिन तब तक मशीन मंगाकर कार्डियक सर्जरी शुरू कर दी जाये.

Next Article

Exit mobile version