रांची : सक्रिय इनामी नक्सलियों पर कार्रवाई के लिए झारखंड पुलिस ने बनायी नयी योजना

रांची : झारखंड में सक्रिय इनामी नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई और उनके सफाये के लिए झारखंड पुलिस ने नयी योजना तैयार की है. तैयार योजना के अनुसार, अब नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई और सूचना एकत्र करने के लिए झारखंड पुलिस एक साथ सहायक पुलिस व एसपीओ से लेकर सिपाही तक की मदद लेगी. इनामी नक्सलियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2018 12:33 AM
रांची : झारखंड में सक्रिय इनामी नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई और उनके सफाये के लिए झारखंड पुलिस ने नयी योजना तैयार की है. तैयार योजना के अनुसार, अब नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई और सूचना एकत्र करने के लिए झारखंड पुलिस एक साथ सहायक पुलिस व एसपीओ से लेकर सिपाही तक की मदद लेगी.
इनामी नक्सलियों के बारे सूचना एकत्र करने के लिए संबंधित जिला के एसपीओ, सहायक पुलिस और सिपाही तक को इनामी नक्सलियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. यह सूची जिला में कार्यरत डीएपी, जैप, आइआरबी, सैप, सीआरपीएफ और एसएसबी के जवानों को उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि सभी पुलिस कर्मियों को उनके इलाके में सक्रिय नक्सलियों के बारे जानकारी हो और उनसे नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में सहयोग लिया जा सके.
सभी जवानों तक सूची उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी पुलिस अधिकारियों ने संबंधित रेंज के डीआइजी और सभी जिलों के एसपी को सौंपी है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय स्तर से संबंधित रेंज डीआइजी और जिलों के एसपी को इनामी नक्सलियों की सूची तैयार कर उपलब्ध करायी गयी. रेंज डीआइजी और एसपी को यह जिम्मेवारी भी सौंपी गयी है कि जवानों को इस बात के लिए भी प्रोत्साहित करें कि वे नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सहयोग करें, ताकि इनाम की राशि उन्हें दी जा सके.
इसके अलावा नक्सलियों और उग्रवादियों को सरेंडर करने के लिए भी प्रेरित करने को कहा गया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सूची में एक करोड़ से लेकर एक लाख तक के इनामी नक्सली के नाम हैं. इसमें बंगाल, बिहार, झारखंड और आंध्र प्रदेश से लेकर दूसरे राज्य के नक्सलियों के नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा पुलिस मुख्यालय के स्तर से कुछ नये नक्सलियों के खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया, ताकि केस में कार्रवाई कर उन्हें फरार घोषित कर उनके खिलाफ नये सिरे से इनाम की घोषणा की जा सके.
  • रेंज डीआइजी व सभी जिलों के एसपी को इनामी नक्सलियों की सूची सौंपने की जिम्मेदारी दी गयी है
  • पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे नक्सलियों और उग्रवादियों को सरेंडर के लिए भी प्रेरित करें
  • सूची में बंगाल, बिहार, झारखंड और आंध्र प्रदेश से लेकर दूसरे राज्य के नक्सलियों के नाम भी शामिल हैं
  • नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सहायक पुलिस, एसपीओ और सिपाही से मदद ली जायेगी

Next Article

Exit mobile version