रांची : मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी को सरकार ने एक बार फिर से तीन महीने का अवधि विस्तार दे दिया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को फाइल पर इससे संबंधित आदेश कर दिया. श्री त्रिपाठी इसी वर्ष 31 सितंबर को सेवानिवृत्त हुए थे. उसके बाद राज्य सरकार की अनुशंसा पर केंद्र सरकार ने उनको 31 दिसंबर तक का अवधि विस्तार दिया था.
अब राज्य सरकार ने श्री त्रिपाठी को 31 मार्च 2019 तक का अवधि विस्तार प्रदान किया है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि तीन महीने तक अवधि विस्तार प्रदान करने की शक्ति राज्य सरकार के पास निहित है. एक बार अवधि विस्तार के लिए केंद्र से अनुमति की आवश्यकता नहीं है. परंतु, 31 मार्च के बाद अगर श्री त्रिपाठी के लिए फिर से अवधि विस्तार की जरूरत समझी जायेगी, तो इसके लिए केंद्र की अनुमति अनिवार्य होगी.