रांची में बोले लालू के लाल तेजस्वी, बिहार-झारखंड में नहीं खुलने देंगे एनडीए का खाता

रांची : लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि आगामी चुनावों में बिहार और झारखंड में भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन एनडीए का खाता भी नहीं खुलने देंगे. महागठबंधन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. उपेंद्र कुशवाहा एवं मुकेश साहनी के साथ तेजस्वी यादव अपने पिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2018 1:45 PM

रांची : लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि आगामी चुनावों में बिहार और झारखंड में भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन एनडीए का खाता भी नहीं खुलने देंगे. महागठबंधन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. उपेंद्र कुशवाहा एवं मुकेश साहनी के साथ तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद से मिलने के लिए रांची के रिम्स अस्पताल आये थे.

लालू प्रसाद से रालोसपा और राजद नेताओं की मुलाकात के दौरान रिम्स परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. यहां तेजस्वी ने पत्रकारों से कहा कि वह नये साल से पहले अपने पिता से मिलने आये हैं. यहां उन्होंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

वहीं, रालोसपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने राजद सुप्रीमो से मुलाकात की. उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. कहा कि सीटों के बंटवारे पर बातचीत हो गयी है. जल्दी ही इसकी घोषणा भी हो जायेगी. मुकेश साहनी ने कहा कि महागठबंधन लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ेगा.

ज्ञात हो कि लालू प्रसाद से मिलने के लिए तेजस्वी यादव के साथ उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश साहनी शुक्रवार को ही रांची पहुंच गये थे.

Next Article

Exit mobile version