पहाड़ी हवाओं से बढ़ी ठंड, रांची का 4.6 और कांके का पारा शून्य पर
रांची : ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. पहाड़ी हवाओं से बढ़ी ठंड में धूप भी राहत नहीं दे रही है. तीन से चार किलोमीटर के रफ्तार से चल रही बर्फीली हवा हड्डियों तक पहुंच जा रही है. शाम ढलने के बाद न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है. पिछले एक सप्ताह से राजधानी का न्यूनतम […]
रांची : ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. पहाड़ी हवाओं से बढ़ी ठंड में धूप भी राहत नहीं दे रही है. तीन से चार किलोमीटर के रफ्तार से चल रही बर्फीली हवा हड्डियों तक पहुंच जा रही है. शाम ढलने के बाद न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है. पिछले एक सप्ताह से राजधानी का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेसि के आसपास ही रहा है.
रविवार को मौसम विभाग ने शहरी इलाकों का न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेसि रिकार्ड किया. वहीं कांके स्थित बीएयू के मौसम तापमापी यंत्र ने परिसर के आसपास का तापमान शून्य डिग्री सेसि रिकार्ड किया. कांके में शून्य डिग्री के आसपास तापमान होने के कारण देर रात में गिरनेवाली ओस की बूंदें सुबह होते-होते बर्फ का रूप ले ले रही हैं. माैसम विभाग के मुताबिक इस मौसम में तापमान में गिरावट सामान्य बात है. इसका कारण देश के उत्तर-पश्चिम में हो रही बर्फबारी है. इस समय उत्तर-पश्चिम से लेकर उत्तर एवं मध्य पूरब का इलाका शीतलहरी के चपेट में है. सात डिग्री तक नीचे है तापमान : राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार रांची के शहरी क्षेत्रों का तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री सेसि नीचे रिकार्ड किया गया है.वहीं बोकारो का तापमान सामान्य से सात डिग्री सेसि नीचे है. चाईबासा, डालटनगंज की स्थिति भी ऐसी ही है.