Advertisement
ट्रैफिक रूल के पालन की आदत डाल लीजिए, रांची में कल से शुरू हो जायेगी ई-चालान व्यवस्था
रांची : बेहतर होगा कि आप यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें. गाड़ी चलाते वक्त हेल्मेट/सीट बेल्ट लगाना, सीमित गति में गाड़ी चलना, रेड लाइट जंप नहीं करना, ट्रैफिक सिग्नल रेड होने पर येलो लाइन से पहले वाहन रोकना जैसे ट्रैफिक रूल को अपनी आदत में शामिल कर लें. क्योंकि एक जनवरी 2019 से […]
रांची : बेहतर होगा कि आप यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें. गाड़ी चलाते वक्त हेल्मेट/सीट बेल्ट लगाना, सीमित गति में गाड़ी चलना, रेड लाइट जंप नहीं करना, ट्रैफिक सिग्नल रेड होने पर येलो लाइन से पहले वाहन रोकना जैसे ट्रैफिक रूल को अपनी आदत में शामिल कर लें. क्योंकि एक जनवरी 2019 से राजधानी रांची में ई-चालान की व्यवस्था लागू हो जायेगी. इसके बाद अगर किसी वाहन चालक ने ट्रैफिक रूल तोड़ा, तो उसके पता भी नहीं चलेगा और खुद-ब-खुद उसका चालान कट जायेगा.
इस नयी व्यवस्था को लागू करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी रांची के 16 चौक-चौराहों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (एएनपीआर) कैमरे और रेड लाइन वाॅयलेशन डिटेक्शन (अारएलवीडी) कैमरे लगा दिये हैं. साथ ही ट्रैैफिक सिग्नल, जेब्रा कॉसिंग, येलो लाइट को दुरुस्त कर लिया गया है. एएनपीआर और अारएलवीडी कैमरे गति सीमा, हेलमेट नहीं लगानेवाले, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करनेवाले, सीट बेल्ट नहीं लगानेवाले सहित ट्रैफिक के अन्य नियमों का उल्लंघन करनेवालों की पहचाने करेंगे. इसके बाद वाहन मालिक को ई-चालान भेजा जायेगा.
जिनका मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं होगा, चालान उनके घर के पते पर स्पीड पोस्ट से भेजा जायेगा. ई-चालान भेजने के साथ ट्रैफिक पुलिस लोगों को जागरूक भी करेगी. ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने ट्रैफिक के सभी पुलिस पदाधिकारियों के इस संबंध में निर्देश भी दिये हैं.
ट्रैफिक रूल तोड़नेवालों को पता भी नहीं चलेगा और उनका चालान कट जायेगा, मोबाइल या घर भेजी जायेगी सूचना
पांच स्थानों पर जमा कर सकते हैं जुर्माना, नहीं देने पर कानूनी कार्रवाई
जिन लोगों को ई-चालान भेजा जायेगा, वे गोंदा, जगन्नाथपुर, चुटिया, लालपुर यातायात थाना और ट्रैफिक एसपी कार्यालय में जुर्माना जमा कर सकते हैं. समय पर जुर्माना नहीं देने पर ई-चालन की कॉपी कोर्ट भेज दी जायेगी.
इन स्थानों पर लगे विशेष कैमरे
जेल चौक, अरगोड़ा चौक, चांदनी चौक, सर्जना चौक, बिरसा चौक, कांके रोड राम मंदिर चौक, सुजाता चौक, करम टोली चौक, सहजानंद चौक, हिनू चौक, कचहरी चौक, बूटी मोड़ चौक, रातू रोड चौक, एजी मोड़ चौक, सिरम टोली चौक, लालपुर चौक.
जुर्माना से बचने के लिए क्या करें
रेड सिग्नल हो, तो वाहन को येलो लाइन से पहले रोकें
ग्रीन सिग्नल होने पर ही वाहन आगे बढ़ायें
गाड़ी चलाते वक्त हमेशा हेलमेट/सीट बेल्ट पहनें
वाहन की गति सीमा 50 किमी प्रतिघंटे ही रखें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement