रांची :आयुष्मान कार्ड से इलाज करने में कोताही बरत रहे हैं कुछ अस्पताल

स्वास्थ्य सचिव से मिले आप नेता, अस्पतालों की शिकायत की रांची : आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों के इलाज से निजी अस्पतालों के इनकार करने की शिकायत लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी के पास पहुंचे. आप नेताओं का कहना था कि राज्य में कुछ अस्पताल आयुष्मान कार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2019 7:42 AM
स्वास्थ्य सचिव से मिले आप नेता, अस्पतालों की शिकायत की
रांची : आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों के इलाज से निजी अस्पतालों के इनकार करने की शिकायत लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी के पास पहुंचे.
आप नेताओं का कहना था कि राज्य में कुछ अस्पताल आयुष्मान कार्ड से इलाज करने में कोताही बरत रहे है़ं आयुष्मान कार्ड होने के बावजदू मरीजों से इलाज के नाम पर हजारों रुपये लिये जा रहे है़ं आयुष्मान भारत योजना राज्य में पूरी तरह विफल हो गयी है़
नेताओं ने स्वास्थ्य सचिव को बताया कि इस्ट जेल रोड के अस्पताल शिशिर सेवा केंद्र (डॉ अमित मुखर्जी) में इलाज करवा रहे रामजी कुमार गुप्ता का मामला सामने आया है़ राज अस्पताल रांची में आयुष्मान भारत से संबंधित नोटिस लगाया गया है़
इसमें कहा गया है कि आयुष्मान भारत की सुविधा न्यूरो, बर्न, प्लास्टिक और क्रिटिकल केयर के लिए उपलब्ध नहीं है़ नेताओं ने सचिव को बताया कि रांची के उपायुक्त और उप विकास आयुक्त व योजना के नोडल ऑफिसर को पूरे मामले की जानकारी दी गयी, लेकिन उस स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई़ जनता के साथ धोखा हो रहा है़ गरीब मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ है़
नेताओं का कहना था कि यह योजना बीमा कंपनियों को फायदा पहुंचाने का एक जरिया बन गयी है़ स्वास्थ्य सचिव से मिलने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष परवेज सहजाद, राजन कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार व जाबिर हुसैन शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version