रांची : ओटीपी के जरिये राशन वितरण का सत्यापन करायें

रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने राज्य की सभी दुकानों से ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) के माध्यम से राशन वितरण का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया है. विभागीय सचिव से उन्होंने कहा है कि वे जिलों के उपायुक्तों से यह सत्यापन करायें. कहा गया है कि जो राशन दुकानदार ओटीपी का इस्तेमाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2019 9:27 AM
रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने राज्य की सभी दुकानों से ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) के माध्यम से राशन वितरण का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया है. विभागीय सचिव से उन्होंने कहा है कि वे जिलों के उपायुक्तों से यह सत्यापन करायें. कहा गया है कि जो राशन दुकानदार ओटीपी का इस्तेमाल कर सामान्य से अधिक संख्या में लाभुकों को राशन वितरित कर रहे हैं या अलग-अलग महीनों में अलग-अलग लाभुकों को राशन दे रहे हैं, उनकी छानबीन का विभागीय आदेश पहले से जारी है. इसके साथ ही अपवाद पंजिका से राशन वितरण की भी मासिक जांच का आदेश दिया गया है.
इस आदेश का अनुपालन जिले के उपायुक्तों को डीएसओ के माध्यम से कराना है. इन आदेशों का अनुपालन वर्ष 2018 में कितना हुआ है, इसकी जानकारी लेने के लिए मंत्री ने आगामी नौ जनवरी को रांची में सभी डीएसओ की एक दिवसीय बैठक बुलाने का निर्देश विभागीय सचिव को दिया है. सचिव से यह भी कहा गया है कि जो राशन डीलर ऑफ लाइन राशन दे रहे हैं, वे एक सप्ताह के भीतर अपनी वितरण सूची विभाग की वेबसाइट पर हर हाल में अपलोड करें.

Next Article

Exit mobile version