रांची : हटिया रेलवे स्टेशन स्थित ओवरब्रिज के पास एक वृद्ध पिछले कुछ दिनों से पड़ा हुआ था. वह बोलने और चलने में असमर्थ था. हमेशा आसमान को देखते रहता था अौर ट्रेन को देखकर बुदबुदाता रहता था.
हटिया रेलवे कॉलोनी के कुछ लोगों ने इसकी सूचना अधिवक्ता सह भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव को दी. सुधीर श्रीवास्तव ने हटिया स्टेशन पर जाकर उस वृद्ध से बातचीत करने की कोशिश की. वृद्ध बातचीत करने में भी असमर्थ थे. इसके बाद सुधीर श्रीवास्तव ने अपने मित्रों गौरव कुमार, सुनील विश्वकर्मा, गुड्डू पांडे के साथ मिलकर एबुलेंस मंगवाया अौर वृद्ध को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
वृद्ध का इलाज सदर अस्पताल के बेड नंबर 29 पर इलाज चल रहा है. सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि झारखंड सरकार के एंबुलेंस से वृद्ध को सदर अस्पताल तक पहुंचाया जा सका. उन्होंने कहा कि वृद्ध का नाम पता जानने की कोशिश की जा रही है. पता चलने पर उसके परिजनों को सूचित किया जायेगा.