12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : ठंड बढ़ने के साथ ब्रेन स्ट्रोक के मामले बढ़े रोज अस्पतालों में आ रहे तीन-चार मरीज

रांची : कड़ाके की ठंड के कारण ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के इमरजेंसी में प्रतिदिन ब्रेन स्ट्रोक के तीन से चार मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं. ब्रेन स्ट्रोक के कारण कुछ मरीजों की मौत भी हो जा रही है. मेडिसिन विभाग के […]

रांची : कड़ाके की ठंड के कारण ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के इमरजेंसी में प्रतिदिन ब्रेन स्ट्रोक के तीन से चार मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं. ब्रेन स्ट्रोक के कारण कुछ मरीजों की मौत भी हो जा रही है.
मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जेके मित्रा ने बताया कि ठंड का मौसम शुरू होने के बाद से ब्रेन स्ट्रोक के मरीज बढ़ गये हैं. ठंड के मौसम में ब्लड प्रेशर के मरीजों का बीपी असंतुलित हो जाता है. गंभीर अवस्था में पहुंचने वाले अधिकांश मरीजों को तो यह पता भी नहीं होता है कि उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत है, क्याेंकि उन्होंने इसकी जांच ही नहीं करायी होती है.
इमरजेंसी में लाया गया ब्रेन स्ट्रोक का मरीज, मौत
सोमवार को रिम्स इमजरेंसी में एक ऐसे मरीज को पुलिस इमरजेंसी में लेकर आयी, जिसका ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. मरीज को पुलिस शहर के किसी स्थान से लेकर आयी थी. इमरजेंसी में उसका इलाज किया गया, लेकिन उसकी मौत हो गयी थी.
ठंड में हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या भी बढ़ी
ठंड के कारण हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. रिम्स कार्डियोलॉजी विभाग के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रकाश कुमार ने बताया कि ठंड में हार्ट के मरीज बढ़ गये हैं. एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी ज्यादा बढ़ गयी है. ओपीडी में भी हार्ट की समस्या लेकर मरीज आ रहे हैं. सांस की समस्या वाले भी ओपीडी में अा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें