रांची : विभिन्न स्थानों में हुई दुर्घटनाओं में 15 से अधिक लोग हुए घायल

रांची : राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सोमवार की रात नये साल के आगमन की उमंग और मंगलवार को नये साल के दौरान एक दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं हुई. इन घटनाओं में 15 से अधिक लोग घायल हो गये. जिन घटनाओं की सूचना पुलिस को मिली, वहां पहुंचकर पुलिस ने तत्काल घायलों को इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2019 9:13 AM
रांची : राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सोमवार की रात नये साल के आगमन की उमंग और मंगलवार को नये साल के दौरान एक दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं हुई. इन घटनाओं में 15 से अधिक लोग घायल हो गये. जिन घटनाओं की सूचना पुलिस को मिली, वहां पहुंचकर पुलिस ने तत्काल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
बताया जाता है कि इन दुर्घटनाओं की वजह नये साल की उमंग में तेज रफ्तार से वाहन चलाना और उनका नशे में होना रहाजानकारी के अनुसार जगन्नाथपुर में दो दुर्घटनाएं हुई. पहली दुर्घटना में बिरसा चौक पर एक कार चालक ने स्कूटी में धक्का मार दिया. इससे स्कूटी सवार युवक घायल हो गया. जबकि दूसरी घटना में एक बाइक सवार युवक ने खुद एक वाहन को पीछे से धक्का मार दिया. इससे गिरकर वह घायल हो गया. डोरंडा थाना में एजी मोड़ के पास सोमवार की रात एक युवक ने स्कूटी से डिवाइडर में धक्का मार दिया.इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
अरगोड़ा थाना क्षेत्र में हुई एक दुर्घटना में एक युवक के घायल होने की खबर है. लोअर बाजार थाना क्षेत्र में बाइक सवार एक युवक ऑटो को पीछे से धक्का मारने के बाद खुद घायल हो गया. बाद में दोनों आपस में समझौता कर चले गये.
खेलगांव ओपी क्षेत्र में दीपाटोली गेट नंबर दो पास से सोमवार की रात एक ट्रेलर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और आर्मी टैंक में टक्कर मार दिया. इसके अलावा राजधानी के दूसरे थाना क्षेत्र में दुर्घटना की कई घटनाएं हुई. जिसमें कई लोगों के चोटिल होने की बात सामने आयी है.
इधर, पुंदाग ओपी क्षेत्र के पुंदाग पहाड़ में मंगलवार की शाम पिकनिक मनाने के दौरान दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में जमकर मारपीट हुई. घटना के बाद दोनों पक्ष के लोगों ने किसी थाने में शिकायत दर्ज नहीं करायी. कुछ दूसरे स्थानों में भी पिकनिक के दौरान विवाद की बात सामने आयी है.
दुर्घटना के बाद किया पैसे के लिए अपहरण का प्रयास
बीआइटी के समीप दुर्घटनाग्रस्त वाहन पर सवार लोगों ने दूसरे वाहन चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके अपहरण की कोशिश की़
जब इसकी जानकारी पुलिस को मिली, तब पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. इसके बाद खेलगांव ओपी की पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन चालक को पकड़ लिया. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने दुर्घटना के बाद हर्जाना भरने के लिए चालक को अपने साथ वाहन में बैठा लिया था. क्योंकि चालक पैसा देने में आना-कानी कर रहा था.

Next Article

Exit mobile version