रांची : लालू को शिफ्ट करने को लेकर उलझन में हैं रिम्स के डॉक्टर
रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद को सुरक्षा कारणों से दूसरे या तीसरे तल पर शिफ्ट करने को लेकर डॉक्टर परेशान हैं. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी जिम्मेदारी लालू प्रसाद का बेहतर इलाज कराना है. जबकि सुरक्षा की जिम्मेदारी जेल प्रशासन की है. जेल प्रशासन उन्हें जहां भी रखेगा, वहीं […]
रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद को सुरक्षा कारणों से दूसरे या तीसरे तल पर शिफ्ट करने को लेकर डॉक्टर परेशान हैं. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी जिम्मेदारी लालू प्रसाद का बेहतर इलाज कराना है. जबकि सुरक्षा की जिम्मेदारी जेल प्रशासन की है. जेल प्रशासन उन्हें जहां भी रखेगा, वहीं उनका इलाज किया जायेगा. यह गंभीर मामला है, इसलिए हर बिंदु की बारीकी से समीक्षा करने के बाद ही प्रबंधन को जवाब दिया जायेगा कि लालू प्रसाद को दूसरे तल पर शिफ्ट किया जाये या नहीं.
जहां तक ऊपरी तल्ले में शिफ्ट किये जाने की बात है, तो लालू प्रसाद हार्ट के मरीज हैं.अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी हुई, तो उन्हें नीचे लाने में लिफ्ट का उपयोग करना पड़ेगा. इस दौरान अगर लिफ्ट नहीं चली या कोई दूसरी परेशानी हुई, तो उन्हें मेडिकल आइसीयू या फिर कार्डियेक आइसीयू में लाने में परेशानी होगी. वहीं, अगर सुरक्षा कारणों को नजरअंदाज किया जाता है, तो भविष्य में होनेवाली किसी अप्रिय घटना के लिए भी डॉक्टरों को ही दोषी ठहराया जायेगा. गौरतलब है कि सोमवार को जेल अधिकारियों ने रिम्स के पेइंग वार्ड का निरीक्षण किया था.