रांची : पीएम से सिंचाई सुविधा व बिजली की मांग की
रांची : भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेज कर झारखंड में सिंचाई सुविधा व बिजली की मांग की है. पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य केडी सिंह व अन्य ने मंडल डैम के विस्थापितों को पूर्ण मुअावजा देने तथा उनका पुनर्वास करने को कहा है. उन्होंने लिखा है कि मोहम्मद […]
रांची : भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेज कर झारखंड में सिंचाई सुविधा व बिजली की मांग की है. पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य केडी सिंह व अन्य ने मंडल डैम के विस्थापितों को पूर्ण मुअावजा देने तथा उनका पुनर्वास करने को कहा है. उन्होंने लिखा है कि मोहम्मद बराज से अागे पूर्व की अोर से नहर निकाली जाये, जो झारखंड के मोहम्मदगंज, हुसैनाबाद, पिपरा व हीरहरगंज प्रखंड होते हुए बिहार के अंबा के पास मुख्य नहर में मिले.
वहीं, डाल्टनगंज के पास अमानत व कोयल नदी के संगम से कुछ पहले छोटे बराज का निर्माण कराया जाये तथा दोनों अोर नहर निकाली जाये. इससे डाल्टनगंज, पाटन, नावा, छतरपुर, पांडु, विश्रामपुर तथा गढ़वा के बड़े भूभाग में सिंचाई हो सकेगी. यह मांग भी की गयी है कि उत्तर कोयल परियोजना के तहत बननेवाला 25 मेगावाट का पनबिजली घर बिहार के नबीनगर के बजाय झारखंड के बरवाडीह में बने. इससे पलामू प्रमंडल के पिछड़े इलाके को बिजली मिल सकती है. तहले व कनहर सिंचाई परियोजना का काम भी जल्द शुरू करने का आग्रह पीएम से किया गया है.