रांची : नया ट्रैफिक सिस्टम मानने लगे लोग, पर दिन भर लगा रहा जाम
अजय दयाल रांची : राजधानी में एक जनवरी से ई-चालान व्यवस्था लागू हो चुकी है. जानकार इसे सही तो मान रहे हैं, लेकिन यह भी कह रहे हैं कि यातायात पुलिस ने बिना तैयारी के ही इस नियम को लागू कर दिया है. तीन दिन के भीतर ही ज्यादातर शहरवासी इस नियम को फॉलो करने […]
अजय दयाल
रांची : राजधानी में एक जनवरी से ई-चालान व्यवस्था लागू हो चुकी है. जानकार इसे सही तो मान रहे हैं, लेकिन यह भी कह रहे हैं कि यातायात पुलिस ने बिना तैयारी के ही इस नियम को लागू कर दिया है.
तीन दिन के भीतर ही ज्यादातर शहरवासी इस नियम को फॉलो करने लगे हैं. ट्रैफिक सिग्नल के लाल होने के बाद वाहन चालक पीली रंग की स्टॉप लाइन से पहले रुक भी रहे हैं. लेकिन, ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग सटीक नहीं होने के कारण मुख्य सड़कें जाम हो जा रही हैं. गुरुवार को तो हद ही हो गयी. शहर की ज्यादातर सड़कें वाहनों के दबाव से दिन भर जाम रहीं.
गुरुवार सुबह सुजाता चौक पर ट्रैफिक सिग्नल की टाइम टाइमिंग 30 सेकेेंड थी. इस वजह से यहां सुबह नौ बजे से ही रुक-रुक जाम लगना शुरू हो गया था. यह सिलसिला दिन भर जारी रहा. दोपहर में जाम सुजाता चौक से रतन टॉकिज (एकरा मसजिद) तक पहुंच गया था. इसमें एक एंबुलेंस भी फंस गयी था. ट्रैफिक पुलिस ने जैसे-तैसे उसे जाम से निकाला. इधर, रात 8:20 बजे तक यहां जाम की स्थिति बनी हुई थी.
ओवर ब्रीज से सुजाता चाैक तक और राज अस्पताल तक जाम लगा हुआ था. यहां तैनात ट्रैफिक सिपाही जाम को हटाने में लगे हुए थे. यही स्थिति सर्जना चौक, सिरमटोली चौक, करमटोली चौक पर भी था. सुबह करमटोली चौक पर हाइकोर्ट के न्यायाधीश भी फंस गये थे. हालांकि, रात में ट्रैफिक डीएसपी रंजीत लकड़ा करमटोली चौक पहुंचे और ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग को ठीक कराया.
पुलिसवालों को मिली राहत : सर्जना चौक, जेल चौक, सुजाता चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बताया कि ई-चालान सिस्टम लागू होने के बाद से उन्हें काफी राहत मिली है. अब उन्हें लोगों से उलझना नहीं पड़ता है. 80 प्रतिशत लोग नियम को मान रहे हैं. केवल 20 प्रतिशत में युवक-युवतियां शामिल हैं, जो नियम को नहीं मान रहे हैं.
शहर के किस चौक पर क्या है रेड िसग्नल की टाइमिंग
करमटोली चौक
जेल चौक से मोरहाबादी टैगोर हिल रोड के लिए रेड लाइट की टाइमिंग : 147 सेंकेंड
मोरहाबादी टैगोर हिल रोड से जेल चौक के लिए रेड लाइट की टाइमिंग : 140 सेकेंड
बरियातू से एसएसपी आवास जानेवाले रोड के लिए रेड लाइट का टाइमिंग : 50 सेकेंड
एसएसपी आवास से बरियातू रोड जाने के लिए रेड लाइट की टाइमिंग : 130 सेकेंड
रात में ग्रिन लाइट की टाइमिंग ठीक करा कर 30 सेकेंड की गयी, जिससे जाम में सुधार हुआ
सुजाता चौक
सुबह में सिग्नल की टाइमिंग : 30 सेंकेंड थी, जिसके कारण जाम लगा
शाम में सिग्नल की टाइमिंग
मेन रोड से ओवरब्रिज जाने के लिए रेड लाइट की टाइमिंग : 70 सेकेंड
ओवरब्रिज से अलबर्ट एक्का चौक जाने के लिए रेड लाइट की टाइमिंग : 55 सेकेंड
क्लब रोड से पीपी कंपाउंड और मेन रोड जाने के लिए रेड लाइट की टाइमिंग : 25 सेकेंड
सर्जना चौक
मेन रोड से काली मंदिर की ओर जाने के लिए रेड लाइट की टाइमिंग : 35 सेकेंड
पुरुलिया रोड से मेन रोड की ओर जाने के लिए रेड लाइट की टाइमिंग : 50 सेकेंड
मेन रोड से अलबर्ट एक्का चौक जाने के लिए रेड लाइट की टाइमिंग : 35 सेकेंड
लालपुर चौक
कोकर से मेन रोड जाने के लिए रेड लाइट की टाइमिंग : 40 सेकेंड
मेन रोड की ओर से कोकर जाने के लिए रेड लाइट की टाइमिंग : 35 सेकेंड
डंगरा टोली से जेल चौक की ओर जाने के लिए रेड लाइट की टाइमिंग : 40 सेकेंड
जेल चौक की ओर डंगरा टोली की ओर जाने के लिए रेड लाइट की टाइमिंग : 40 सेकेंड
जेल चौक
सर्कुलर रोड लालपुर की ओर से कचहरी जाने के लिए रेड लाइट की टाइमिंग : 40 सेकेंड
कचहरी की ओर से सर्कुलर रोड लालपुर जाने के लिए रेड लाइट की टाइमिंग : 40 सेकेंड
लाइन टैंक रोड की ओर से करमटोली चौक जाने के लिए रेड लाइट की टाइमिंग : 45 सेकेंड
करमटोली चौक की ओर से लाइन टैंक रोड जाने के लिए रेड लाइट की टाइमिंग : 45 सेकेंड
सिरमटोली चौक
बस स्टैंड से बहूबाजार की ओर जाने के लिए रेड लाइट की टाइमिंग : 60 सेकेंड
बहूबाजार से बस स्टैंड की ओर जाने के लिए रेड लाइट की टाइमिंग : 60 सेकेंड
क्लब रोड से चुटिया की ओर जाने के लिए रेड लाइट की टाइमिंग : 40 सेकेंड
बहूबाजार की ओर से क्लब रोड जाने के लिए रेड लाइट की टाइमिंग : 40 सेकेंड
चार बजे से ही बंद थी अरगोड़ा और सहजानंद चौक की लाइट
सहजानंद चौक पर तैनात सिपाही ने बताया कि हरमू बाइपास वीआइपी रोड है. इसलिए इस रोड में न्यू मार्केट चौक के बाद सभी ट्रैफिक सिग्नल लाइट को बंद कर दिया गया था. अरगोड़ा चौक व सहजानंद चौक की सिग्नल लाइट गुरुवार चार बजे से ही बंद है.
जितनी बार ट्रैफिक रूल तोड़ेंगे उतनी बार कटेगा चालान
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि एक व्यक्ति एक दिन में जितनी बार ट्रैफिक रूल तोड़ेगा, उतनी बार उसका ई-चालान जेनरेट होगा. उन्होंने बताया कि अगर किसी वाहन चालक के बीच चौक पर पहुंचते ही सिग्नल रेड हो जाता है, तो उस स्थिति में उसका ई-चालन नहीं कटेगा, क्योंकि कैमरा सिग्नल रेड होने पर ही स्टॉप लाइन पार करनेवालों को चिह्नित करता है, बीच चौक पर नहीं.
46487 वाहनों ने रेड लाइट जंप किया, 55 को जायेगा चालान
गुरुवार को ई-चालान सिस्टम में 46487 वाहन चालकों को रेड लाइट जंप में कैमरा ने रीड किया. इनमें से 55 वाहन चालकों को ई-चालान भेजा जायेगा. जबकि, गुरुवार को 600 वाहन चालकों को गलत दिशा में जाते हुए चिह्नित किया गया.
अभी ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग मैनुअली कम या ज्यादा की जाती है. जिन-जिन चौकों पर टाइमिंग कम थी, वहां जाम की समस्या उत्पन्न हुई. लेकिन टाइमिंग को हर जगह ठीक कर दिया गया. ऑटोमेटिक ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के आने के बाद सारी समस्या का हाे जायेगा निदान. यह सिस्टम कंप्यूटराइज्ड होगा, जो वाहनों के दबाव के हिसाब से टाइमिंग सेट करेगा.
अजीत पीटर डुंगडुंग, ट्रैफिक एसपी