रांची : एक न्यायपूर्ण समाज की स्थापना के लिए काम करेगा एसोसिएशन

रांची : एसोसिएशन फॉर परिवर्तन ऑफ नेशन ने एक न्यायपूर्ण समाज की स्थापना के विषय पर बैठक की और निर्णय लिया है कि जल्द ही यह झारखंड के विभिन्न मुद्दों पर केस स्टेडी करेगा और अपनी रिपोर्ट से सरकार व मीडिया को अवगत करायेगा़ शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजेगार की स्थिति में सुधार की दिशा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2019 8:57 AM
रांची : एसोसिएशन फॉर परिवर्तन ऑफ नेशन ने एक न्यायपूर्ण समाज की स्थापना के विषय पर बैठक की और निर्णय लिया है कि जल्द ही यह झारखंड के विभिन्न मुद्दों पर केस स्टेडी करेगा और अपनी रिपोर्ट से सरकार व मीडिया को अवगत करायेगा़ शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजेगार की स्थिति में सुधार की दिशा में कार्य करेगा.
शनिवार को होटल सरताज में हुई बैठक में संगठन के अध्यक्ष हसन अल बन्ना ने कहा कि जब हम झारखंड में संसाधनों के वितरण की स्थिति देखते हैं, तो यह पाते हैं कि यहां के मूल निवासी ही राज्य के संसाधनों से वंचित हैं. देश की 40 प्रतिशत खनिज संपदा वाले राज्य के लोगों के पास खाने के पैसे भी न हो, इससे बुरी स्थिति और क्या हो सकती है?
वित्त सचिव अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि जब हम एक न्यायपूर्ण समाज की बात करते हैं, तो हमारी परिकल्पना एक एेसे समाज की होती है, जिसमें लोगों को उनकी क्षमता के आधार पर अवसर व सम्मान मिलता है़
उनके किसी धर्म, जाति या किसी व्यक्ति के घर जन्म लेेने के आधार पर नहीं. उपाध्यक्ष वैष्णवी शर्मा ने कहा कि एसोसिएशन ने एक उदार समाज बनाने का संकल्प लिया है. स्नेहा शाहदेव ने कहा कि राज्य में मानव तस्करी का मूल कारण बेरोजगारी व अशिक्षा है़

Next Article

Exit mobile version