महागठबंधन का भूत दिखाकर भाजपा को ब्लैकमेल करने की फिराक में आजसू, बोले डॉ अजय सरकार छोड़े बिना नहीं होगी बात
गिरिडीह रांची : महागठबंधन के गठन का जो प्रारूप तैयार किया गया है उसमें आजसू कहीं नहीं है. आजसू की विचारधारा के हम सब खिलाफ हैं. यह कहना है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार का. देवघर जाने के क्रम में रविवार को डाॅ कुमार गिरिडीह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. कहा […]
गिरिडीह रांची : महागठबंधन के गठन का जो प्रारूप तैयार किया गया है उसमें आजसू कहीं नहीं है. आजसू की विचारधारा के हम सब खिलाफ हैं. यह कहना है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार का. देवघर जाने के क्रम में रविवार को डाॅ कुमार गिरिडीह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. कहा कि वर्तमान में आजसू सरकार में शामिल है.
सरकार छोड़े बिना आजसू से कोई बात नहीं होगी. कहा कि आजसू सिर्फ महागठबंधन में शामिल होने का भूत दिखाकर भाजपा को ब्लैकमेल कर रही है. आजसू के सुदेश महतो एनडीए में अपना टिकट पुख्ता कराना चाहते हैं. कहा कि महागठबंधन के गठन को लेकर विपक्षी दल एकमत हैं. सीपीआइएमएल से फिलहाल पुख्ता बातचीत नहीं हुई है. महागठबंधन में शामिल दलों की सहमति के बाद न्यूनतम वचनपत्र बनाया जा रहा है. इस वचनपत्र में झारखंड के लगभग पन्द्रह-बीस महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल किये जायेंगे.
लोकसभा की दो और विस की 11 सीटों पर बनी हुई है जिच
सीटों के बंटवारा के सवाल पर डॉ अजय ने कहा कि यह कोई कठिन विषय नहीं है. लोकसभा की 11-12 और विधान सभा की लगभग 70 सीटों पर घटक दलों के बीच सहमति बन चुकी है. लोकसभा की दो और विधान सभा की 11 सीटों पर फिलहाल जिच बनी हुई है, लेकिन इस पर भी फैसला शीघ्र ही कर लिया जायेगा. समझौते के कई रास्ते हैं. बातचीत सही दिशा में चल रही है.
… तो खनन के सिस्टम को ही खत्म कर देंगे
डाॅ अजय ने कहा कि झारखंड में खनिजों का दोहन कर सिर्फ कुछ खास लोग ही मालामाल हो रहे हैं. इससे गरीबों को कोई खास लाभ नहीं हो पा रहा है. मेरा वश चले तो खनन के सिस्टम को ही हम खत्म कर देंगे.
जिस क्षेत्र में खनन कार्य हो रहे हैं वहां के लोगों की स्थिति अच्छी नहीं है. इन इलाकों में गरीबी भी ज्यादा है. कहा कि आॅस्ट्रेलिया और कनाडा छोड़कर कहीं भी खनन से फायदा नहीं है. इस पर बारीकी से अध्ययन कर नीति में बदलाव लाने की जरूरत है.