सड़क बनाने के लिए देना होगा 24 करोड़ अधिक

मनोज लाल, रांची राजधानी के शहरी क्षेत्र की 25 सड़कों का निर्माण होगा. इसके लिए 24.2 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च किये जायेंगे. सारी योजनाओं का इस्टीमेट 110 करोड़ रुपये का है, जबकि इसे 134.2 करोड़ रुपये में बनवाया जायेगा. यानी 22 फीसदी अधिक रेट पर टेंडर फाइनल किया जा रहा है. इसके लिए सारी प्रक्रियाएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2014 5:02 AM

मनोज लाल, रांची

राजधानी के शहरी क्षेत्र की 25 सड़कों का निर्माण होगा. इसके लिए 24.2 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च किये जायेंगे. सारी योजनाओं का इस्टीमेट 110 करोड़ रुपये का है, जबकि इसे 134.2 करोड़ रुपये में बनवाया जायेगा. यानी 22 फीसदी अधिक रेट पर टेंडर फाइनल किया जा रहा है. इसके लिए सारी प्रक्रियाएं की जा रही हैं. कैबिनेट से पास होने के बाद एजेंसी को इसका काम दे दिया जायेगा. एजेंसी ने काफी अधिक रेट भरा है, इसलिए इसे कैबिनेट से पास कराया जाना है.

नहीं भाग ले सके यहां के ठेकेदार

25 योजनाओं का अलग-अलग टेंडर न निकाल कर विभाग ने एक पैकेज बना दिया. इससे इसकी राशि बढ़ कर 110 करोड़ रुपये हो गयी. इस वजह से यहां के स्थानीय ठेकेदार इसमें भाग नहीं ले सके. स्थानीय ठेकेदारों की क्षमता कम थी और वे 110 करोड़ के टेंडर में भाग लेने से वंचित रह गये. नतीजन पहली बार एक भी ठेकेदार नहीं मिले और दूसरी बार एआरएसएस कंपनी पहुंची. 22 फीसदी अधिक रेट भरा.

Next Article

Exit mobile version