जयशंकर प्रसाद स्मृति समारोह 3 फरवरी को, साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले होंगे पुरस्कृत
रांची : जयशंकर प्रसाद विचार मंच, रांची के तत्वावधान में महाकवि जयशंकर प्रसाद स्मृति समारोह का आयोजन 3 फरवरी 2019 रविवार को मेकान के इस्पात क्लब में आयोजित किया जाएगा. समारोह में राजभाषा हिन्दी, आधुनिक हिन्दी साहित्य एवं इसके विकास के संदर्भ में सामयिक विषयों पर सेमिनार, परिचर्चा तथा कवि सम्मेलन के कार्यक्रम आयोजित किये […]
रांची : जयशंकर प्रसाद विचार मंच, रांची के तत्वावधान में महाकवि जयशंकर प्रसाद स्मृति समारोह का आयोजन 3 फरवरी 2019 रविवार को मेकान के इस्पात क्लब में आयोजित किया जाएगा.
समारोह में राजभाषा हिन्दी, आधुनिक हिन्दी साहित्य एवं इसके विकास के संदर्भ में सामयिक विषयों पर सेमिनार, परिचर्चा तथा कवि सम्मेलन के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. इस कार्यक्रम में चर्चित साहित्यकार, विद्वान एवं कवि भाग लेंगे.
इस अवसर पर जयशंकर प्रसाद स्मृति पुरस्कार का भी शुभारंभ हो रहा है. झारखंड राज्य में राजभाषा हिंदी, हिंदी साहित्य, कला संस्कृति तथा क्षेत्रीय भाषा में विशिष्ट योगदान देने वाले तीन प्रतिभाओं को 11 हजार नकद राशि एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा.
इस पुरस्कार योजना के अंतर्गत प्रविष्टिया दस जनवरी ( पूर्व घोषित ) से बढ़ाकर 17 जनवरी कर दी गयी है. इसके बाद की प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जायेगा. प्रविष्टियां रविरंजन कुमार, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, चुटिया, रांची -834001) या ईमेल- ( jaishankarprasadvicharmanch@gmail.com) में भेज सकते हैं. पुरस्कार चयन की घोषणा निर्णायक मंडली द्वारा 30 जनवरी 2019 को महाकवि जयशंकर प्रसाद की जयंती के अवसर पर की जायेगी. पुरस्कार 3 फरवरी 2019को आयोजित ‘जयशंकर प्रसाद स्मृति समारोह’ में प्रदान किया जायेगा.