25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : दुनिया अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे रही है और हम हैं कि नफा-नुकसान में पड़े हैं : सरयू राय

रेणु पेनिक्कर के कार्यक्रम में पहुंचे सरयू राय, बोले कंबल घोटाला तब हुआ, जब पेनिक्कर झारक्राफ्ट की सीइओ थीं, सरयू ने की है सीबीआइ जांच की मांग खूंटी/रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय सोमवार को खूूंटी में झारक्राफ्ट की पूर्व सीइओ रेणु गोपीनाथ पेनिक्कर द्वारा संचालित रंगीला फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल हुए. रंगीला […]

रेणु पेनिक्कर के कार्यक्रम में पहुंचे सरयू राय, बोले

कंबल घोटाला तब हुआ, जब पेनिक्कर झारक्राफ्ट की सीइओ थीं, सरयू ने की है सीबीआइ जांच की मांग

खूंटी/रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय सोमवार को खूूंटी में झारक्राफ्ट की पूर्व सीइओ रेणु गोपीनाथ पेनिक्कर द्वारा संचालित रंगीला फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल हुए. रंगीला फाउंडेशन द्वारा खूंटी में फूड ऑन व्हील कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में पक्ष-विपक्ष के कई नेता आमंत्रित थे.

मंत्री श्री राय के इस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा रही. झारक्राफ्ट की पूर्व सीइओ के कार्यकाल में कंबल घोटाला हुआ था. सीएजी ने इससे संबंधित रिपोर्ट भी विधानसभा में पेश कर दी है. इस मामले में श्री राय सीबीआइ जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते रहे हैं.

इधर, खूंटी में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्री राय ने कहा कि पूरी दुनिया में भोजन को लेकर चिंता की जा रही है कि उसकी गुणवत्ता क्या है़ जब भी स्वाद की बात आती है, स्वास्थ्य बाहर हो जाता है़ स्वाद और स्वास्थ्य में विपरीत संबंध स्थापित हो गया है़ अब समय आ गया है कि हम स्थानीय स्तर पर भोजन देने का काम करें. विकेंद्रित स्तर पर खाद्य पदार्थ मिलना चाहिए. मंत्री श्री सरयू राय ने नगर भवन में रंगीला फाउंडेशन द्वारा फूड ऑन व्हील कार्यक्रम का उद्घाटन किया़

आगे उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे रही है, लेकिन हम व्यावसायिक दौर में शुभ-लाभ की जगह लोभ-लाभ में आ गये हैं. इससे आने वाले पीढ़ी को नुकसान होगा. ऐसे में रंगीला फाउंडेशन का प्रयास फायेदमंद होगा़ उन्होंने रंगीला फाउंडेशन को फूड ऑन व्हील जमशेेदपुर में भी शुरू करने की अपील की़. कहा कि वे इसके लिए विधायक मद से एक वाहन भी उपलब्ध करायेंगे. रंगीला फाउंडेशन संस्था की निदेशक रेणु गोपीनाथ पेनिक्कर ने कहा कि संस्था का उद्देश्य लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है.

रंगीला फाउंडेशन इसी सोच से कार्य कर रही है़ संस्था द्वारा गरीब और आदिवासी महिलाओं को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा. प्रशिक्षण के बाद वाहनों को रेस्टोरेंट के रूप में परिवर्तित किया जायेगा़, जिसका संचालन महिलाएं करेंगी. भविष्य में सुपर मार्केट भी बनाने की योजना है़ आगे बताया कि खूंटी में काफी समस्याएं हैं. इसी कारण योजना की शुरुआत खूंटी जिले से की जा रही है. इससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा और पलायन जैसी समस्या दूर होगी़. कार्यक्रम को झाविमो जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी, ओम प्रकाश मिश्र, ज्योतिष भगत, समाजेसवी रोशन लाल शर्मा, प्रभाषचंद्र जायसवाल,राजेंद्र प्रसाद, जुनैद आलम, रजनीकांत पांडे ने भी संबोधित किया. मौके पर एसडीओ प्रणव कुमार पाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रोहित सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे़

क्या कहते हैं सरयू राय : हां, मैं रेणु गोपीनाथ पेनिक्कर के कार्यक्रम में शामिल हुआ था़ कार्यक्रम से पहले उनसे कंबल घोटाले को लेकर बात हुई थी. मैं जांच की मांग कर रहा हू़्ं श्रीमती पेनिक्कर भी जांच के लिए तैयार है़ं

मैं इसी शर्त पर कार्यक्रम में जाने को तैयार हुआ जब वह कंबल घोटाले की जांच को लेकर तैयार होंगी़ उन्होंने मुझसे कहा है कि वह जांच के लिए तैयार हैं़ झारक्राफ्ट के एमडी के रविकुमार ने मानहानि का दावा करने की बात कही थी़ अब तक के रविकुमार ने मानहानि का दावा नहीं किया है़ मैं चाहता हूं कि जब घोटाले की बात सामने आयी है, तो इसकी जांच हो जाये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें