इन बातों का रखेंगे ध्यान, तो बच सकते हैं साइबर फ्रॉड से

एटीएम बूथ में किसी अनजान को कार्ड नहीं दें, हो सकती है ठगी रांची : साइबर फ्रॉड करने वाले लोगों को कई तरह से अपना शिकार बनाते हैं. सामान्यत: एटीएम बूथ में कार्ड बदल कर ठगी करना साइबर अपराध की श्रेणी की एक कड़ी है़ एटीएम मशीन के प्रयोग करने में परेशानी आ रही हो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2019 6:43 AM
एटीएम बूथ में किसी अनजान को कार्ड नहीं दें, हो सकती है ठगी
रांची : साइबर फ्रॉड करने वाले लोगों को कई तरह से अपना शिकार बनाते हैं. सामान्यत: एटीएम बूथ में कार्ड बदल कर ठगी करना साइबर अपराध की श्रेणी की एक कड़ी है़
एटीएम मशीन के प्रयोग करने में परेशानी आ रही हो, तो हमेशा बैंक स्टाफ की मदद लें. अनजान व्यक्ति को कभी भी अपना एटीएम कार्ड ने दें या उनसे मदद न लें, अन्यथा वह अनजान व्यक्ति अापका कार्ड बदल सकता है़ अनजान व्यक्ति आपको तंग कर या अापकी मदद करने के बहाने भी आपसे ठगी कर सकता है. एटीएम बूथ छोड़ने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि अापका अपना कार्ड आपके पास है या नहीं और आपने क्लियर अथवा कैंसिल बटन दबा दिया है या नही़ं जब आपका ट्रांजेक्शन पूरा हो गया हो, तो इन बातों का ध्यान अवश्य रखे़ं किसी भी विषम परिस्थिति में बैंक स्टाफ की मदद लें या तुरंत डायल 100 कर इसकी सूचना पुलिस को दे़ं
एटीएम कार्ड क्लोनिंग कर भी साइबर अपराधी करते हैं ठगी : एटीएम कार्ड स्किमिंग व क्लोनिंग द्वारा भी साइबर अपराधी ठगी करते है़ं स्कीमर व क्लोनर एक खास किस्म की डिवाइस है़ यह डिवाइस एटीएम के रियल कार्ड रीडर पर फिट हो जाता है़
उससे किसी कार्ड का डाटा अासानी से चुराया जा सकता है और पैसों की निकासी की जा सकती है़ वैसे एटीएम का उपयोग कभी न करें, जहां कार्ड रीडर टूटा, खराेंचा, क्षतिग्रस्त हो या तिनका, तार घुसाया हुआ हो, गाेंद के साथ चिपका हो, कार्ड स्लॉट मेें कार्ड डालने में कठिनाई हो. यह स्किमिंग मशीन के संकेत है़ं
एटीएम मशीन को जाम कर भी होती है पैसों की अवैध निकासी : एटीएम मशीन का इस्तेमाल करते समय साइबर अपराधी कई बार कैंसिल, क्लियर व इंटर बटनों को जाम कर देते हैं, ताकि ट्रांसेक्शन पूरा न हो सके. इसके बाद पीछे खड़ा व्यक्ति चुपके से आपका पिन जानकर आपके जाने के बाद ट्रांजेक्शन को रिस्टार्ट कर पैसों की अवैध निकासी कर लेता है़
इन बातों का रखेंगे ध्यान, तो बच सकते हैं ठगी से
किसी अनजान व्यक्ति से एटीएम बूथ के अंदर कदापि मदद ने ले़ं
एटीएम बूथ के अंदर किसी भी अनजान व्यक्ति को आने न दें. वह व्यक्ति अापका पिन देख सकता है़
यदि पिन पैड ढीला हो, तो उसका इस्तेमाल न करे़ं
ढीला अथवा ब्लॉक कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल कदापि न करे़ं
जिस एटीएम मशीन का कार्ड रीडर टूटा, खरोंचा, क्षतिग्रस्त हो, तिनका या तार घुसाया हुआ हो, उस एटीएम मशीन का इस्तेमाल न करे़ं

Next Article

Exit mobile version