रांची : पतरातू में 68 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा रिजॉर्ट
रांची : राजधानी से 30 किमी दूर पतरातू में पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने के लिए शानदार गेस्ट हाउस कम रिजार्ट का निर्माण किया जा रहा है. पर्यटन विभाग के स्वामित्व वाले गेस्ट हाउस का निर्माण भवन निर्माण विभाग कर रहा है. गेस्ट हाउस निर्माण पर लगभग 68.36 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. इस राशि […]
रांची : राजधानी से 30 किमी दूर पतरातू में पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने के लिए शानदार गेस्ट हाउस कम रिजार्ट का निर्माण किया जा रहा है. पर्यटन विभाग के स्वामित्व वाले गेस्ट हाउस का निर्माण भवन निर्माण विभाग कर रहा है. गेस्ट हाउस निर्माण पर लगभग 68.36 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं.
इस राशि से गेस्ट हाउस में कई आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए आधारभूत संरचना विकसित की जा रही है. कमरों के अलावा म्यूजिकल फाउंटेन, बोटिंग, फूड कोर्ट, क्राफ्ट बाजार, किड्स प्ले जोन, एडवेंचर स्पोर्ट्स, वाटर स्पोर्ट्स, कियोस्क आदि की व्यवस्था की जा रही है. गेस्ट हाउस में पतरातू डैम के साथ चलने वाला एक पाथ-वे का निर्माण भी किया जा रहा है. भवन निर्माण विभाग ने अगले दो महीनों में निर्माण कार्य पूरा करने का दावा किया है.
रांची, चतरा और जमशेदपुर में बनेगा रोप-वे
रांची के पहाड़ी मंदिर, चतरा के कालेश्वरी मंदिर व जमशेदपुर के दलमा वन आश्रयणी में रोप-वे बनेगा. भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू डाेंबारीबुरू के अलावा रांची के सुतियांबे व गिरिडीह के जलीय सूर्य मंदिर को विकसित किया जायेगा. पर्यटन विभाग जमशेदपुर, रांची, हजारीबाग, लातेहार, पलामू बनेगा इको सर्किट, वहीं देवड़ी, रजरप्पा, इटखोरी, कालेश्वरी को शक्ति सर्किट बनाने पर काम कर रहा है.
वहीं, देवघर, बासुकीनाथ, दुमका व मलूटी को शिव सर्किट के रूप में विकसित किया जा रहा है. पलामू किला, राजमहल किला, ईचाक मंदिर समूह, इटखोरी के संग्रहालय का निर्माण और संरक्षण, नवरत्न गढ़ किला, टांगी नाथ मंदिर सरायकेला भी विकसित किया जा रहा है. इसके अलावा राजधानी के आड्रे हाउस में महात्मा गांधी की प्रतिमा लगायी जायेगी. वहां आधुनिक प्रेक्षागृह व कॉफी हाउस भी बनेगा.
भवन निर्माण विभाग तय अवधि से पहले काम समाप्त समाप्त कर रहा है. पतरातू में गेस्ट हाउस निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो गया है. अगले दो महीनों में वह उदघाटन के लिए तैयार होगा. गेस्ट हाउस में एडवेंचर व वाटर स्पोर्ट्स से लेकर कई तरह की पर्यटकीय सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं.
– सुनील कुमार, सचिव, भवन निर्माण विभाग