रांची : एचइसी वेलनेस सेंटर में आज से मरीजों को मिलेंगी सुविधाएं
प्रबंधन ने जारी किया आदेश रांची : धुर्वा सेक्टर-3 स्थित गर्ल्स स्कूल में एचइसी प्रबंधन द्वारा संचालित वेलनेस सेंटर में बुधवार से मरीजों को इलाज की सुविधा मिलने लगेगी. इसके लिए एचइसी प्रबंधन ने मंगलवार को आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को मेडिकल ओपीडी शाम 4:00 बजे से शाम […]
प्रबंधन ने जारी किया आदेश
रांची : धुर्वा सेक्टर-3 स्थित गर्ल्स स्कूल में एचइसी प्रबंधन द्वारा संचालित वेलनेस सेंटर में बुधवार से मरीजों को इलाज की सुविधा मिलने लगेगी. इसके लिए एचइसी प्रबंधन ने मंगलवार को आदेश जारी किया है.
आदेश के अनुसार मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को मेडिकल ओपीडी शाम 4:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक, गुरुवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक, न्यूरो ओपीडी मंगलवार को सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक, चेस्ट ओपीडी बुधवार को शाम 4:00 बजे शाम 6:30 बजे तक व शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक, स्त्री रोग ओपीडी सोमवार से शनिवार सुबह 8:00 बजे से दोपहर
12:00 बजे तक, बुधवार व शुक्रवार को शाम 4:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक, स्किन ओपीडी गुरुवार को शाम 4:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक, वैक्सिनेशन व इम्यूनाइजेशन कार्य बुधवार को सुबह 9:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक, पैथोलोजिकल कलेक्शन सोमवार से शनिवार सुबह 8:30 बजे से सुबह 10:00 बजे तक लिया जायेगा. मालूम हो कि प्रभात खबर ने 6 जनवरी के अंक में ‘तामझाम के साथ शुरू हुआ था एचइसी वेलनेस सेंटर, यहां इलाज तो दूर, प्राथमिक उपचार भी नहीं हो रहा’ शीर्षक खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद प्रबंधन ने यह आदेश जारी किया.