रांची : साइबर अपराधियों ने डॉ वीपी शरण के एकाउंट से निकाल लिये 59 हजार
रांची : साइबर अपराधियों ने रांची विवि के पूर्व प्रति कुलपति डॉ वीपी शरण के एकाउंट से 59 हजार रुपये निकाल लिये. घटना को लेकर उन्होंने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने केस दर्ज कर साइबर अपराधी के बारे जानकारी एकत्र शुरू कर दी है. मामले में लालपुर थाना की पुलिस साइबर […]
रांची : साइबर अपराधियों ने रांची विवि के पूर्व प्रति कुलपति डॉ वीपी शरण के एकाउंट से 59 हजार रुपये निकाल लिये. घटना को लेकर उन्होंने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने केस दर्ज कर साइबर अपराधी के बारे जानकारी एकत्र शुरू कर दी है. मामले में लालपुर थाना की पुलिस साइबर एक्सपर्ट और तकनीकी शाखा का भी सहयोग ले रही है. पुलिस के अनुसार, साइबर अपराधियों ने फोन कर श्री शरण को झांसे में लिया. इसके बाद उनसे ओटीपी नंबर पूछ कर एकाउंट से पैसे निकाल लिये.
ओटीपी नंबर पूछ निकाल लिये 10 हजार रुपये
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र की अमरावती कॉलोनी निवासी पूजा कुमारी के एकाउंट से साइबर अपराधियों ने 10 हजार रुपये निकाल लिये. मामले में पूजा कुमारी की शिकायत पर चुटिया थाना में केस दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पूजा कुमारी को आठ जनवरी को एक मोबाइल नंबर से फोन आया था. फोन करने वाले ने खुद को बैंक ऑफ इंडिया का कर्मचारी बताया. उसने पूजा कुमारी से बोला कि आपका खाता बंद होने वाला है. अगर खाता चालू रखना है, तो आपको अपने एटीएम कार्ड के अंत का चार नंबर बताना होगा. पूजा ने विश्वास में आकर अपने एटीएम कार्ड का नंबर फोन करने वाले को बता दिया. इसके तुरंत बाद उसके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नंबर आया. इसे पूछने के बाद फोन करने वाले ने पूजा के एकाउंट से 10 हजार रुपये निकाल लिये.
बैंक मैनेजर बन फोन किया और निकाल लिये रुपये
रांची. चुटिया थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी रोड नंबर एक निवासी दीपक कुमार के एकाउंट से साइबर अपराधियों ने 96932 रुपये निकाल लिये. मामले में दीपक कुमार की शिकायत पर चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के अनुसार, दीपक कुमार को सात जनवरी को एक फोन आया था. फोन करने वाले ने खुद को बैंक मैनेजर बताया. उसने दीपक को बताया कि आपका एकाउंट बंद हो गया. इसके बाद उसने एटीएम कार्ड का नंबर और मोबाइल में आये ओटीपी नंबर मांगा. ओटीपी नंबर मिलते ही दीपक कुमार के दो अलग-अलग बैंक के एकाउंट से उक्त रुपये की निकासी कर ली गयी.
सेवानिवृत्त कैप्टन के खाते से 24 हजार की निकासी
रांची़ : रेडियम रोड निवासी तथा एयरफोर्स से सेवानिवृत्त कैप्टन टी रुद्रा के एकाउंट से साइबर अपराधियों ने 24 हजार रुपये निकाल लिये. इस संबंध में उन्होंने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ टी रुद्रा ने प्राथमिकी में लिखा है कि उन्हें बैंक ऑफ इंडिया के बैंक मैनेजर बन किसी ने फोन किया और कहा कि आपके डेबिट कार्ड की अवधि समाप्त होने वाली है़
रिनुअल करने के लिए आप उनसे डेबिट कार्ड का डिटेल दें, अन्यथा वह बंद हो जायेगा़ इस पर उन्होंने सारा डिटेल दे दिया. थोड़ी देर बाद 10 हजार रुपये पेटीएम में और 14,182 रुपये का फ्लिपकार्ट से खरीदारी का मैसेज आया़