रांची : युवती से अश्लील हरकत व मारपीट करनेवाला गिरफ्तार

रांची : हिंदपीढ़ी के नाला रोड में हिंदुस्तान प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाली युवती के साथ अश्लील हरकत व मारपीट करने वाले युवक साजिद उर्फ भोलू (20 वर्ष)को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है़ हिंदपीढ़ी पुलिस ने गुरुवार को सिकिदिरी से उसे गिरफ्तार किया है़ वह नाला रोड में किराये के मकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2019 9:46 AM
रांची : हिंदपीढ़ी के नाला रोड में हिंदुस्तान प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाली युवती के साथ अश्लील हरकत व मारपीट करने वाले युवक साजिद उर्फ भोलू (20 वर्ष)को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है़ हिंदपीढ़ी पुलिस ने गुरुवार को सिकिदिरी से उसे गिरफ्तार किया है़
वह नाला रोड में किराये के मकान में रहता है और ऑटो चलाता था़ उसने बहू बाजार के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट भी की थी. इस माममले में भी पुलिस को उसकी तलाश थी़ इस संबंध में चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़ गौरतलब है कि पांच जनवरी को नाला रोड में काम से निकलने के दौरान उसने युवती के साथ अश्लील हरकत व मारपीट की थी़ इस संबंध में युवती ने हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी़

Next Article

Exit mobile version