रांची : जो पार्टी पुरानी पेंशन योजना बहाल करेगी, वही देश पर राज कर सकेगी
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन ने सरकार को चेतावनी दी, कहा 28 जनवरी को दिल्ली के जंतर-मंतर पर महाअभियान की शुरुआत होगी रांची : पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार लोकसभा चुनाव से पहले पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं करेगी, तो देश के 60 लाख एनपीएस (न्यू पेंशन स्कीम […]
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन ने सरकार को चेतावनी दी, कहा
28 जनवरी को दिल्ली के जंतर-मंतर पर महाअभियान की शुरुआत होगी
रांची : पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार लोकसभा चुनाव से पहले पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं करेगी, तो देश के 60 लाख एनपीएस (न्यू पेंशन स्कीम के तहत आनेवाले) कर्मचारी व अधिकारी उसे सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का माद्दा रखते है़ं कहा कि जो पार्टी पुरानी पेंशन योजना बहाल करेगी, वही देश पर राज करेगी.
रविवार को संत पॉल स्कूल, बहुबाजार के कैंपस में आयोजित पेंशन अधिकार रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि पेंशन शिक्षक, कर्मचारियों, अधिकारियों का संवैधानिक हक है़ जब मुगलों और अंगरेजों के जमाने में भी पेंशन दी जा सकती थी, तब विश्व की पांचवीं आर्थिक महाशक्ति बन चुके भारत में ऐसा क्यों नहीं हो सकता? देश के युवा पेंशन विहीन कर्मचारी 28 जनवरी को दिल्ली के जंतर मंतर पर ‘हमारी भी सुनाे श्रीमान, पेंशन है हमारा स्वाभिमान’ महा अभियान शुरू करेंगे़
राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रजन्ना ने कहा कि इस महा अभियान के लिए पुलिस विभाग, पारा मिलिट्री, रेलवे कर्मी, डाक सेवा विभाग, चिकित्सा विभाग, पशुपालन विभाग, अभियंता, झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ, झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ, अखिल झारखंड शिक्षक संघ, प्लस टू माध्यमिक शिक्षक संघ सहित 30 से अधिक विभाग के सरकारी कर्मी एकजुट है़ं
सरकार के लिए शर्म की बात है एक हजार और पांच सौ रुपये पेंशन देना
प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि यह शर्म की बात है कि रिटायरमेंट के बाद अब सरकार हमारे साथी को मात्र एक हजार और पांच सौ रुपये पेंशन के रूप में दे रही है. हमारे पैसों को शेयर बाजार में लगा कर हमें पेंशन देने का छलावा कर रही है. एनपीएस कर्मियों का आक्रोश आने वाले चुनाव में निर्णायक होगा है़ प्रांतीय महासचिव प्रदीप कुमार मंडल ने कहा कि सरकार हमें पुराने पेंशन अधिकार से वंचित न करे़ यह हमारे बुढ़ापे को सुरक्षित करता है. प्रांतीय कोषाध्यक्ष नितिन कुमार ने कहा कि सरकार बहुत दिनों तक लाखों कर्मियों की पुरानी पेंशन की मांग नजरअंदाज नहीं कर सकती है़
राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया
रैली के बाद दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा़ रैली में डीके शुक्ला, शिवानंद काशी, विद्यार्थी कुमार, मुकेश कुमार, उमा जाटव, राकेश कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, आलोक कुमार, सुशील कुमार सिंह, शिल्पा सुहासिनी, मनोज मेहता, रवींद्र कुमार सहित सभी प्रांत अध्यक्ष, जिला संयोजक व 30 विभागों के हजारों एनपीएस कर्मी शामिल थे़
पुरानी स्कीम को लागू करे सरकार : उपेंद्र कुमार
रांची : ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन कर्मचारी संघ भी संत पॉल स्कूल में अायोजित विरोध रैली में शामिल हुआ. एसोसिएशन के महासचिव उपेंद्र कुमार सिंह ने नयी पेंशन स्कीम की जगह पुरानी पेंशन स्कीम काे लागू करने की मांग की.