रांची : भोजन, शिक्षा, रोजगार व सांप्रदायिकता के मुद्दों पर लड़ेंगे युवा
रांची : भोजन, शिक्षा, रोजगार का अधिकार और बढ़ती सांप्रदायिकता जैसे मुद्दों पर संघर्ष कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं व जन संगठनों के युवाओं का एक मंच तैयार करने को लेकर रविवार को झारखंड जन अधिकार की बैठक अशोक नगर में हुई़ इसमें समन्वयक विवेक कुमार ने कहा कि ऐसी बदहाल परिस्थितियों में भी युवाओं में […]
रांची : भोजन, शिक्षा, रोजगार का अधिकार और बढ़ती सांप्रदायिकता जैसे मुद्दों पर संघर्ष कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं व जन संगठनों के युवाओं का एक मंच तैयार करने को लेकर रविवार को झारखंड जन अधिकार की बैठक अशोक नगर में हुई़ इसमें समन्वयक विवेक कुमार ने कहा कि ऐसी बदहाल परिस्थितियों में भी युवाओं में इन सारे मुद्दों पर चर्चा, हक-अधिकार के लिए गतिविधियां नहीं दिखतीं.
हम युवाओं के पास वह शक्ति है, जो बदलाव ला सकती है़ ऐसा तभी संभव होगा, जब हम सामाजिक व मानवाधिकार युवा कार्यकर्ता एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे़ उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा, रोजगार और भोजन की स्थिति ठीक नहीं है़ शिक्षकों की कमी, छात्रवृत्ति की घटती राशि, आधारभूत संरचनाओं की कमी जैसी कई समस्याएं हैं. युवाओं में धार्मिक व जातिगत नफरत फैलायी जा रही है़
रोजगार के ज्यादा अवसर नहीं हैं. परीक्षा प्रक्रिया में अनियमितता, विभागों में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी की समस्या बड़े सवाल हैं. पूंजीपतियों के लिए जंगलों को बरबाद किया जा रहा है, किसानों की जमीन लूटी जा रही है और विस्थापन का सिलसिला व्यापक स्तर पर बढ़ रहा है़ लोग जन वितरण प्रणाली के राशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और रोजगार की गारंटी से वंचित हो रहे हैं. जल्द ही कार्यकर्ताओं की राज्य स्तरीय बैठक कर युवाओं के बीच जागरूकता अभियान की शुरुआत की जायेगी़