11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू रोड कब्रिस्तान में अनुराग हत्‍याकांड: सिल्की के भड़काने पर अनमोल से दूर हुई थी उसकी प्रेमिका, इसलिए उसे मार डाला

रांची : रांची पुलिस ने रातू रोड कब्रिस्तान में हुई अनुराग विश्वकर्मा उर्फ सोनू उर्फ चाइना की हत्या की गुत्थी सुलझाने के क्रम में एक नाबालिग तथा अनमोल उर्फ कांटी उर्फ सन्नी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में इन लोगों ने पुलिस को जो बातें बतायी हैं, वह चौंकाने वाली है. इन लोगों ने सिर्फ […]

रांची : रांची पुलिस ने रातू रोड कब्रिस्तान में हुई अनुराग विश्वकर्मा उर्फ सोनू उर्फ चाइना की हत्या की गुत्थी सुलझाने के क्रम में एक नाबालिग तथा अनमोल उर्फ कांटी उर्फ सन्नी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में इन लोगों ने पुलिस को जो बातें बतायी हैं, वह चौंकाने वाली है. इन लोगों ने सिर्फ अनुराग विश्वकर्मा ही नहीं, बल्कि उसकी प्रेमिका सिल्की की भी हत्या कर दी. दोनों की हत्या में एक नाबालिग, अनमोल वर्मा उर्फ कांटी, अमर यादव व दो युवक समेत कुल पांच लोग शामिल हैं.
हत्या में शामिल तीन युवक अब भी फरार हैं. अनमोल की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त स्प्रिंग वाला एक बड़ा चाकू व एक छोटा चाकू, अनुराग का खून से सना शर्ट-पैंट व जैकेट कब्रिस्तान के पास नाली से बरामद किया गया. यह जानकारी सिटी एसपी सुजाता वीणापाणि ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. मौके पर कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल व सुखदेवनगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह भी मौजूद थे़
पुलिस लाइन में रहनेवाली महिला पुलिस की पुत्री थी सिल्की अनमोल ने प्रेमिका से दूरी का कारण सिल्की को समझा
सिटी एसपी ने बताया अनुराग विश्वकर्मा की प्रेमिका सिल्की गुरुंग की हत्या गला काट कर 27 दिसंबर की रात ही की गयी थी. गिरफ्तार आरोपी अनमोल उर्फ कांटी की निशानदेही पर सुखदेवनगर पुलिस ने सिल्की का क्षत- विक्षत शव रातू रोड कब्रिस्तान के एक कब्रनुमा गड्डे से बरामद किया. सिल्की गुरुंग की पहचान पुलिस लाइन में रहनेवाली महिला पुलिस की पुत्री के रूप में हुई है, जो 27 दिसंबर से ही लापता थी.
उसकी हत्या कांटी और दो अन्य युवक ने इसलिए कर दी क्योंकि सिल्की ने कांटी की प्रेमिका को कह दिया था कि वह अच्छा लड़का नहीं है. सिल्की ने उसकी प्रेमिका को यह भी बताया था कि उसका संबंध मुझसे भी है, वह तुमको धोखा दे रहा है़ इस कारण अनमोल उर्फ कांटी की प्रेमिका उससे नफरत करने लगी अौर उससे दूरी बना ली थी़
गर्लफ्रेंड के पास बात क्लियर कराने सिल्की को ले गया था अनमोल, लेकिन सिल्की ने उन दोनों के बारे में कुछ नहीं कहा
अलकापुरी के बढ़ई टोला निवासी अनमोल वर्मा उर्फ कांटी उर्फ सन्नी 25 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड के बर्थ डे पर सिल्की को बात क्लियर कराने के लिए ले गया था. सिल्की अनमोल की प्रेमिका की सहेली थी. लेकिन सिल्की ने उसकी प्रेमिका से उन दोनों के संबंध के बारे में कुछ नहीं कहा.
इससे अनमोल की प्रेमिका उससे और नफरत करने लगी और उससे उसकी दूरी बढ़ती चली गयी. इससे अनमोल काफी नाराज हुआ. उसने एक योजना बनायी. उस योजना के तहत उसने अपने दो अन्य दोस्त व सिल्की को पार्टी देने की बात कही. सिल्की सहित चारों लोग कब्रिस्तान में गये और वहां खाना-पीना किया. उसी दौरान तीनों ने मिल कर सिल्की की हत्या कर दी और शव को वहीं एक कब्रनुमा गड्ढा में दफना दिया. इससे पहले उन लोगों ने कब्रिस्तान में पड़े एक प्लास्टिक से शव को ढंका और उस पर मिट्टी डाल कर फरार हो गये़
सिल्की की मां गोंदा पुलिस से बेटी को तलाशने की लगाती रही गुहार
सिल्की के लापता होने के बाद उसकी मां गोंदा पुलिस से बेटी को तलाशने की गुहार लगाते हुए थाना का चक्कर लगा रही थी. लेकिन जब सिल्की नहीं मिली, तो उसने सनहा दर्ज कराया. 11 जनवरी काे सनहा अपहरण की प्राथमिकी में तब्दील हुआ. गोंदा पुलिस सिल्की की तलाश कर ही रही थी कि शनिवार को कब्रिस्तान में हुई हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सिल्की की हत्या का राज खुल गया.
अनुराग का शव मिलने पर कांटी ने नाबालिग व अमर को रांची छाेड़ने को कहा था
गिरफ्तार नाबालिग कपड़ा व्यवसायी का पुत्र है. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि कांटी ने उसे और अमर यादव को कहा था कि अनुराग की लाश पुलिस को मिल गयी है. अब पुलिस हमलोगों को खोजेगी. तुम लोग रांची छोड़ दो, मैं भी रांची छोड़ रहा हूं. इसी बीच पुलिस ने नाबालिग व कांटी को गिरफ्तार कर लिया और मामले का खुलासा हो गया.
कब्रिस्तान में ही अनुराग की चाकू से गोद कर अनमोल ने की थी हत्या
अनुराग विश्वकर्मा की हत्या गत शुक्रवार की रात रातू रोड कब्रिस्तान में कर दी गयी थी. उसकी हत्या में अनमोल उर्फ कांटी उर्फ सन्नी, एक नाबालिग व अमर यादव शामिल थे़ कांटी ने उसे वहां खाने-पीने के बहाने बुलाया था. चारों ने मिल कर पहले शराब का सेवन किया. उस दौरान अनमोल ने अनुराग से कहा कि तुम्हारी प्रेमिका सिल्की ने मेरी प्रेमिका को उल्टा-पुल्टा बोल कर मेरा ब्रेकअप करवा दिया.
इस बात को लेकर दोनों में काफी बकझक हुई. उस बकझक के बाद अनुराग लघुशंका के लिए पेड़ के पास गया, तो अनमोल ने अनुराग पर पीछे से उसके गले में चाकू से वार कर दिया. जब वह भागने लगा, तो अनमोल ने उसे पकड़ लिया और उसकी छाती पर चढ़ कर उसे चाकू से गोद दिया और गला काट दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें