रांची : भाजपा नेता बोले, मजबूत और मजबूर सरकार का आकलन करने में जनता सक्षम

भाजपा के राजनीतिक प्रस्ताव में सरकार की उपलब्धियां गिनायी रांची : भाजपा की ओर से 2019 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में दोबारा सरकार बनाने का संकल्प लिया गया है. सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र के साथ जनता का विश्वास हासिल करने के लिए कार्यकर्ता मेहनत करेंगे. पिछले दिनों दिल्ली में भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2019 7:39 AM
भाजपा के राजनीतिक प्रस्ताव में सरकार की उपलब्धियां गिनायी
रांची : भाजपा की ओर से 2019 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में दोबारा सरकार बनाने का संकल्प लिया गया है. सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र के साथ जनता का विश्वास हासिल करने के लिए कार्यकर्ता मेहनत करेंगे.
पिछले दिनों दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित कर सरकार के लोक कल्याणकारी काम को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही गयी.
सोमवार को पार्टी के प्रदेश महामंत्री व मुख्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश ने राजनीतिक प्रस्ताव की जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक संपन्न हुई. इसमें देश में पुन: मजबूत सरकार बनाने का संकल्प लिया गया. पार्टी अपने कार्यक्रमों और सरकार के ऐतिहासिक लोक कल्याणकारी योजनाओं के साथ जनता के बीच जायेगी. देश की जनता मजबूत और मजबूर सरकार के बीच आकलन करने में सक्षम है.
पार्टी नेता श्री प्रकाश ने कहा कि एक ओर ऐसा गठबंधन जो स्वार्थ पर आधारित है. जिसकी नीति और नीयत दोनों में खोट है़ यह गठबंधन नेताविहिन है, वह देश को आगे बढ़ाने में सक्षम नहीं हो सकता. दूसरी तरफ भाजपा के पास एक सर्वमान्य नेता है, जिस पर सवा सौ करोड़ देशवासियों का भरोसा है़
मोदी सरकार में देश वैश्विक शक्ति के रूप में उभरा : उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में गांव, गरीब, किसान, युवा, महिला सभी विकास के केंद्र में रहे है़ं पिछले साढ़े चार वर्षों में गरीबों के कल्याण के लिए बनाये गये कार्यक्रमों को समय पर लागू किया गया. 33 करोड़ गरीबों को बैंकिंग नेटवर्क से जोड़ा गया. डीबीटी के माध्यम से गरीबों के खाते में पांच लाख 50 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए. इसके कारण 90 हजार करोड़ रुपये बिचौलियों के पास जाने से बच गये.
छह करोड़ एलपीजी गैस कनेक्शन बांटे गये. आयुष्मान भारत योजना में 100 दिनों के भीतर 7.03 लाख मरीजों का इलाज हुआ. छह करोड़ ग्रामीण युवा डिजिटल साक्षर बने. 18000 गांवों में बिजली पहुंची. 1.5 करोड़ प्रधानमंत्री आवास बनाकर गरीबों को दिये गये हैं. चार वर्षों में 9.67 करोड़ शौचालय बने तथा स्वच्छता एक जनांदोलन बना. भाजपा नेता श्री प्रकाश ने कहा कि विश्व में भारत की साख बढ़ी है. देश वैश्विक शक्ति के रूप में उभरा है.
अंतरिक्ष के क्षेत्र में 104 उपग्रह एक साथ छोड़े गये हैं. इन सब बातों ने भारत को दुनिया में प्रतिस्थापित किया. देश की जनता अब आत्मविश्वास से भरी है. देश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. मौके पर प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक भी उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version