7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्कानगड़ी : राजकीय मेला घोषित हो स्वर्णरेखा महोत्सव

पिस्कानगड़ी : रानीचुआं में तीन दिवसीय स्वर्णरेखा महोत्सव सह मकर संक्रांति मेला सोमवार को संपन्न हो गया. सुबह नदी पूजन के पश्चात अब्बास अंसारी एंड पार्टी के कलाकारों ने नागपुरी गीत-संगीत से लोगों को खूब झुमाया. मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि रानीचुआं बेहतरीन पर्यटक स्थल बन सकता है. महोत्सव के माध्यम से […]

पिस्कानगड़ी : रानीचुआं में तीन दिवसीय स्वर्णरेखा महोत्सव सह मकर संक्रांति मेला सोमवार को संपन्न हो गया. सुबह नदी पूजन के पश्चात अब्बास अंसारी एंड पार्टी के कलाकारों ने नागपुरी गीत-संगीत से लोगों को खूब झुमाया.
मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि रानीचुआं बेहतरीन पर्यटक स्थल बन सकता है. महोत्सव के माध्यम से समिति द्वारा प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इसमें जनप्रतिनिधि व प्रशासन को भी ध्यान देने की जरूरत है. विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि स्वर्णरेखा नदी तट पर कई कल-कारखाने फल-फूल रहे हैं, लेकिन इसका उद्गमस्थल वीरान पड़ा है, यह विडंबना की बात है.
मौके पर विधायक रामकुमार पाहन, जेएमएम के अंतु तिर्की, कलाम आजाद, डॉ हेमलाल मेहता, भाजपा नेत्री सीमा शर्मा, रणधीर चौधरी, केदार महतो, एस अली, कांग्रेस नेता अजयनाथ शाहदेव, लाल प्रेम प्रकाश नाथ शाहदेव, आलोक दुबे, विनय सिन्हा दीपू, सुरेंद्र सिंह, मानस सिन्हा, धर्मेंद्र सिंह, आजसू के भरत कांसी, झाविमो की शोभा यादव, बीडीअो अशोक कुमार, थाना प्रभारी राम नारायण सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
मेले में भीड़ को देख कर वक्ताओं ने स्वर्णरेखा महोत्सव को राजकीय मेला घोषित करने की मांग की. इससे पूर्व सुबह में लोगों ने रानीचुआं में स्नान व पांडुकेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर चूड़ा, दही व तिलकुट ग्रहण किया. मेले में तिलकुट, ईख, मुरब्बा की खूब बिक्री हुई. वहीं मिक्की माउस, झूला, नौका झूला आकर्षण रहे. मेले में पॉकेटमारों की चांदी रही. पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी के बावजूद दर्जनों लोगों का पर्स व मोबाइल उड़ा लिये. आयोजन समिति द्वारा दर्जनों बिछड़े लोगों को परिजनों से मिलाया गया.
एकैशी महादेव मंदिर में उमड़े श्रद्धालु : बुढ़मू. मकर संक्राति के अवसर पर एकैशी महादेव, हबरूआ पहाड़ व तीरू फॉल में भीड़ उमड़ी. तीरू फॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें