रांची : नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला
सरकारी आंकड़े बता रहे. सड़क दुर्घटनाओं में आयी कमी, लेकिन… राजधानी व आसपास के इलाकों में आये दिन सड़क हादसों में जा रही लोगों की जान रांची : 10 साल का रवि (बदला हुआ नाम) आज अकेला रह गया है. कुछ दिनों पहले उसके मम्मी-पापा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. अब वह […]
सरकारी आंकड़े बता रहे. सड़क दुर्घटनाओं में आयी कमी, लेकिन…
राजधानी व आसपास के इलाकों में आये दिन सड़क हादसों में जा रही लोगों की जान
रांची : 10 साल का रवि (बदला हुआ नाम) आज अकेला रह गया है. कुछ दिनों पहले उसके मम्मी-पापा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. अब वह अपने मामा के पास चला गया है. लेकिन, वह पहले की तरह बदमाशियां नहीं करता, चुपचाप रहता है. क्योंकि, उसे मम्मी-पापा की याद आती है.
यह केवल एक रवि की बात नहीं है. इस तरह का हादसा किसी के साथ भी हो सकता है. आज गलत तरीके से ड्राइविंग करने की वजह से लोगों की जान जा रही है. राजधानी और आसपास में आये दिन सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है. हालांकि, सड़क दुर्घटनाओं की आंकड़ों में कमी आयी है, लेकिन हादसों का सिलसिला जारी है. रांची जिले में जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2017 में 669 सड़क दुर्घटनाएं हुईं हैं. इनमें 569 गंभीर दुर्घटनाएं हुईं हैं. जबकि, वर्ष 2018 में 524 सड़क दुर्घटनाएं हुईं हैं. इनमें गंभीर रूप से सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा 327 है.
वर्ष 2017 में हुई सड़क दुर्घटनाएं
कुल आंकड़ा: 669
जनवरी-65,फरवरी-63, मार्च-58, अप्रैल-59,मई-62,जून-75,जुलाई-41,अगस्त-43,सितंबर-52,अक्तूबर-41,नवंबर-49 व दिसंबर-61
गंभीर रूप से घायलों का आंकड़ा : 569
वर्ष 2018 में हुई सड़क दुर्घटनाएं
कुल आंकड़ा: 524
जनवरी-60,फरवरी-46,मार्च-34,अप्रैल-46,मई-52,जून-51,जुलाई-40,अगस्त-51,सितंबर-38,अक्तूबर-61,नवंबर-45, दिसंबर-उपलब्ध नहीं.
गंभीर रूप से घायलों का आंकड़ा : 327
नामकुम ओवरब्रिज, ब्यांगडीह नामकुम, एदलहातू बुंडू, तैमारा घाटी बुंडू, नेलगढ़ा बुंडू, राम मंदिर चौक कांके रोड गोंदा, खेलगांव के पास सदर, बूटी मोड़ थाना सदर, ब्रांबे मांडर, बिरसा चौक डोरंडा, केरकेटा मोड़ पिठोरिया, सलगाडीह बुंडू, चांदीडीह पुरूलिया रोड अनगड़ा, जामचुआ थाना नामकुम, जोजोडीह रांची तमाड़, आरा गेट पुरुलिया रोड टाटीसिल्वे व रड़गांव तमाड़.
गलत तरीके से वाहन चलाने वालों के लाइसेंस निलंबित किये गये
गलत तरीके से वाहन ड्राइविंग करने वजह से जिला प्रशासन की ओर से कई कार्रवाई हुई है. पिछले वर्ष लगभग 60 लोगों के लाइसेंस निलंबित किये गये हैं. वहीं, बीच-बीच में स्कूल व कॉलेजों में जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाता है. इस दौरान पिछले वर्ष सेफ ड्राइविंग को लेकर 16976 लोगों की काउंसेलिंग भी की गयी.
साल 2018 में निलंबित किये गये लाइसेंस
जनवरी-11, फरवरी-05,मार्च-07, अप्रैल-07, मई-07, जून-03, जुलाई-08, अगस्त-01, सितंबर-02, अक्तूबर-06 और नवंबर-03.
केस स्टडी-1
बीते रविवार को पुंदाग पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत हो गयी. वे दोनों कटहल मोड़ से सामान लेकर लौट रहे थे. उसी दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें पत्नी की मौके पर मौत हो गयी. वहीं, पति को रिम्स भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. लोग जागरूक भी हुए हैं. सड़क दुर्घटना की आंकड़ों में कमी आयी है. मौत की घटना भी कम हुए हैं. अगले माह फिर से जागरूकता कार्यक्रम शुरू किये जायेंगे.
संजीव कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, रांची