रांची : ऑटो का चौथी बार काटा चालान, फिर भी नहीं सुधर रहे
रांची : कांटाटोली चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग में लगे ऑटो(जेएच 01बीएम-0120) का चालान काटा. ट्रैकिंग सिस्टम के आधार पर ट्रैफिक पुलिस को पता चला कि एक ही अपराध में चौथी बार उसका चालान काट है. इसके बाद ऑटो को जब्त कर ट्रैफिक थाना भेज दिया गया. अब उस पर कानूनी कार्रवाई की […]
रांची : कांटाटोली चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग में लगे ऑटो(जेएच 01बीएम-0120) का चालान काटा. ट्रैकिंग सिस्टम के आधार पर ट्रैफिक पुलिस को पता चला कि एक ही अपराध में चौथी बार उसका चालान काट है.
इसके बाद ऑटो को जब्त कर ट्रैफिक थाना भेज दिया गया. अब उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद भी कांटाटोली चौक पर लगने वाले ऑटो चालक नहीं सुधर रहे. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि अॉटो वालों को बार-बार कांटाटोली से खदेड़ा जाता है, लेकिन वे लोग मनमानी करते रहते हैं. ट्रैफिक पुलिस यातायात संभालने जाते हैं तो अाॅटो वाले पुन: चौक के पास ऑटो लगा देते हैं. इनता ही नहीं कुछ ऑटो चालक यात्रियों के साथ भी बदसलूकी करते हैं. कई ऑटो चालकों पर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई भी की है.