12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं चाईबासा से चुनाव लड़ूंगा, अध्यक्ष की जिम्मेदारी कोई और निभायेगा : गिलुवा

रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा है कि वह चाईबासा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे़ जहां तक अध्यक्ष पद की बात है, तो किसी उपाध्यक्ष के कंधे पर जिम्मेदारी दी जायेगी़ केंद्रीय नेतृत्व जिसे तय करेगा, वह अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभायेगा़ श्री गिलुवा पार्टी कार्यालय में पत्रकारों के सवालाें का जवाब […]

रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा है कि वह चाईबासा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे़ जहां तक अध्यक्ष पद की बात है, तो किसी उपाध्यक्ष के कंधे पर जिम्मेदारी दी जायेगी़ केंद्रीय नेतृत्व जिसे तय करेगा, वह अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभायेगा़ श्री गिलुवा पार्टी कार्यालय में पत्रकारों के सवालाें का जवाब दे रहे थे़ उनसे पूछा गया कि क्या वह चाईबासा से चुनाव लड़ेंगे, यदि लड़ेंगे तो फिर अध्यक्ष की जवाबदेही कौन निभायेगा़
इस पर श्री गिलुवा ने जोर देते हुए कहा कि वह चुनाव लड़ेंगे़ अध्यक्ष की बात है, तो भाजपा में चुनाव कोई व्यक्तिगत आदमी नहीं, संगठन लड़ता है़ यह भी कहा कि 2019 में भाजपा 2014 से ज्यादा सीट लाने के लिए लड़ेगी़ हम 350 से ज्यादा सीट हासिल करेंगे़ प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए संघर्ष का संकल्प लिया है़
इसी संकल्प के साथ हम चुनाव में उतरेंगे़ उन्होंने बताया कि राज्य भर में पार्टी ने पांच कलस्टर बनायें है़ं इन कलस्टरों का सम्मेलन होना है, जिसमें बूथ स्तर के अध्यक्ष सहित ऊपर के पदाधिकारी शामिल होंगे़ एक-एक कलस्टर में तीन से चार लोकसभा क्षेत्र है़ं
19 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहुंच रहे है़ं वह कलस्टर के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे़ पार्टी नेता राजनाथ सिंह, रमण सिंह, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज सहित कई नेता अलग-अलग कलस्टर में आयेंगे़
गरीबों के लिए है मोदी सरकार : भाजपा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार गरीब व किसानों के कल्याण के लिए काम कर रही है़ केंद्र सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं, वे गरीबों के कल्याण के लिए बनी है़ं 2014 से पहले गरीबों के लिए केंद्र से चलने वाले पैसे का बंदरबांट होता था़
कांग्रेस के जमाने में 100 रुपये में 85 रुपये बिचौलिये खा जाते थे़ डीबीटी ने बिचौलियों को पूरी तरह खत्म कर दिया है़ अब मोदी राज में गरीबों के खाते में 100 के 100 रुपये पहुंच रहे है़ं श्री गिलुवा ने कहा प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत किसानों को ताकतवर बनाया जा रहा है़
अब यूरिया की कालाबाजारी नहीं हो रही है़ जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है, वहां किसानों को खाद के लिए लाइन लगानी पड़ रही है़ छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में यूरिया की कालाबाजारी शुरू हो गयी है़ मौके पर पार्टी के महामंत्री दीपक प्रकाश, प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल व मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक भी मौजूद थे़
आजसू मित्र दल है गठबंधन में रहेगा
श्री गिलुवा ने कहा कि आजसू मित्र दल है़ आजसू के साथ हमारा गठबंधन है़ हम चाहते हैं कि आजसू हमारे साथ रहे़ उसके साथ राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन हुआ है़ आजसू पार्टी बाहर क्या कह रही है, उसकी जानकारी नहीं है़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कमल क्लब बेहतर तरीके से काम कर रहा है़ कमल क्लब के माध्यम से गतिविधियां चलायी जा रही है़ं
ढुल्लू महतो प्रकरण पर दोनों पक्षों से बात होगी
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ढुल्लू महतो के साथ पार्टी की महिला नेता के साथ विवाद की जांच करायी गयी है़ जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों ही पक्षों से बात की जायेगी़ दोनों ही पक्षों को बुलाया गया है़ इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी़ उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट देखने के बाद ही कुछ कार्रवाई की जायेगी़
पार्टी में कोई समस्या नहीं है
यह पूछने जाने पर कि सरकार के मंत्री सरयू राय लगातार अलग-अलग मुद्दों पर मुख्यमंत्री को पत्र लिख रहे है़ं वह कह रहे हैं कि सरकार के स्तर पर कार्रवाई नहीं हो रही़ प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहले भी ऐसी बातें आयी थी़ं हमलोगों ने बैठक की़ उनसे बात कर उनकी समस्या जानने का प्रयास किया गया था़
भाजपा महासमुद्र है़ इसमें लहरें टकराती रहती है़ं लहरें टकराती हैं, फिर समुद्र में ही मिल जाती है़ पार्टी के अंदर कहीं कोई समस्या नहीं है़ संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के महामंत्री व मुख्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश, प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल और मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक भी मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें