झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण में JMM का हंगामा
रांची : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हुआ. सत्र के प्रारंभ में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण हुआ, लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी था. ऐसी संभावना पहले ही जतायी जा रही थी कि सत्र हंगामेदार होगा. 22 तारीख को बजट पेश होना है. #NaMoYuva : नरेंद्र मोदी को दोबारा जिताने के लिए […]
रांची : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हुआ. सत्र के प्रारंभ में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण हुआ, लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी था. ऐसी संभावना पहले ही जतायी जा रही थी कि सत्र हंगामेदार होगा. 22 तारीख को बजट पेश होना है.
#NaMoYuva : नरेंद्र मोदी को दोबारा जिताने के लिए पूनम महाजन करेंगी #VijayLaksh2019 अभियान की शुरुआत
मुख्य विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के सदस्य अध्यक्ष के आसन के सामने आकर लगातार नारेबाजी करते रहे और राज्यपाल के अभिभाषण में भी व्यवधान डालने की पूरी कोशिश की. विपक्ष के हंगामे के बीच ही राज्यपाल ने किसी तरह अपना अभिभाषण पूरा किया. आठ फरवरी 2019 तक चलने वाले इस सत्र के लिए जिला प्रशासन द्वारा 90 विशेष दंडाधिकारियों की तिथिवार प्रतिनियुक्ति की गयी है.