पारा शिक्षकों के हितों को सुरक्षित करने के लिए नियमावली बन रही है : रघुवर दास

रांची : सरकारी स्कूलों में गरीब के बच्चे पढ़ते हैं. हमारा लक्ष्य है कि गरीब के बच्चे भी डॉक्टर और इंजीनियर बनें. इसके लिए उन्हें क्वालिटी शिक्षा देना जरूरी है. पारा शिक्षकों का इसमें अहम रोल है. पारा शिक्षकों की मांग पर सरकार सकारात्मक रूप से काम कर रही है. पारा शिक्षकों के हितों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2019 4:47 PM

रांची : सरकारी स्कूलों में गरीब के बच्चे पढ़ते हैं. हमारा लक्ष्य है कि गरीब के बच्चे भी डॉक्टर और इंजीनियर बनें. इसके लिए उन्हें क्वालिटी शिक्षा देना जरूरी है. पारा शिक्षकों का इसमें अहम रोल है. पारा शिक्षकों की मांग पर सरकार सकारात्मक रूप से काम कर रही है. पारा शिक्षकों के हितों को सुरक्षित करने के लिए नियमावली बनायी जा रही है.

उक्‍त बातें मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने पारा शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान कही. उन्‍होंने कहा कि नियमावली बनने से पारा शिक्षकों को बार-बार अपनी मांगों के लिए आंदोलन नहीं करना होगा. पारा शिक्षकों के लिए कल्याण कोष का गठन किया गया है. इससे उन्हें लाभ होगा.

उन्‍होंने कहा कि किसी समस्या के ठोस रूप से निदान में प्रक्रिया का पालन करना जरूरी है. सरकार प्रक्रिया के तहत कार्य कर रही है ताकि जो निर्णय हो उससे सभी को लाभ मिले और अदालत में निर्णय टिके.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ हो या उत्तर प्रदेश किसी की भी नियमावली के अनुरूप कार्य करने को तैयार है, लेकिन इससे पारा शिक्षकों को लाभ नहीं होगा. इस पर पारा शिक्षकों ने कहा कि उन्हें दूसरे प्रदेश की नियमावली पर नहीं जाना है. झारखंड की अपनी नियमावली बन रही है, वह उन्हें मंजूर है. स्थापना दिवस के दिन विरोध प्रदर्शन पर पारा शिक्षकों ने अफसोस जताया.

बैठक में पारा शिक्षकों ने सरकार के सकारात्मक रुख पर संतोष जताते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. बैठक में पारा शिक्षक संघ के संजय दुबे, बजरंग प्रसाद, ऋषिकेश पाठक, सिंटू सिंह, नारायण महतो समेत अन्य पारा शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version