रांची : आइआइसीएम धरोहर, इसे बचाना है : सहाय

रांची : आइआइसीएम श्रमिक संघ द्वारा आइआइसीएम में आयोजित नव वर्ष मिलन समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि यह संस्थान झारखंड ही नहीं देश की धरोहर है. इसको बचा कर रखना हम सब का दायित्व है. खासकर कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक का दायित्व ज्यादा है.... 25 साल पुराने इस संस्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2019 4:03 AM

रांची : आइआइसीएम श्रमिक संघ द्वारा आइआइसीएम में आयोजित नव वर्ष मिलन समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि यह संस्थान झारखंड ही नहीं देश की धरोहर है. इसको बचा कर रखना हम सब का दायित्व है. खासकर कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक का दायित्व ज्यादा है.

25 साल पुराने इस संस्थान में देश के हर कोने से लोग आते हैं, जहां उन्हें एक अच्छा वातावरण मिलता है. इंटक के राष्ट्रीय सचिव व आइआइसीएम श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय, आइआइसीएम के हेड पीसी मिश्र, प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह, एके मिश्र, डीआर शर्मा, मेजर एसबी पोहन, अंशुल अग्रवाल, यूएस चौहान, अजय शर्मा, संजय सराफ,नीरज भट्ट आदि ने विचार रखे.