रांची : आदिवासी-मूलवासियों के सपने को चकनाचूर कर रही सरकार : सहाय
ऑल मुस्लिम यूथ एसोसिएशन का ‘लुटता झारखंड बचाओ सम्मेलन’ रांची : ऑल मुस्लिम यूथ एसोसिएशन (आमया) की ओर से रविवार को रातू के हुरहुरी में ‘लुटता झारखंड बचाओ सम्मेलन’ का आयोजन किया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि सरकार आदिवासी-मूलवासियों के सपने को चकनाचूर कर रही है़ जल-जंगल जमीन के साथ रोजी-रोजगार […]
ऑल मुस्लिम यूथ एसोसिएशन का ‘लुटता झारखंड बचाओ सम्मेलन’
रांची : ऑल मुस्लिम यूथ एसोसिएशन (आमया) की ओर से रविवार को रातू के हुरहुरी में ‘लुटता झारखंड बचाओ सम्मेलन’ का आयोजन किया गया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि सरकार आदिवासी-मूलवासियों के सपने को चकनाचूर कर रही है़ जल-जंगल जमीन के साथ रोजी-रोजगार भी बेचे जा रहे है़ं सरकार की तानाशाही के खिलाफ सभी सामाजिक संगठनों को आगे आना होगा़
आमया के केंद्रीय अध्यक्ष एस अली ने कहा कि अलग राज्य गठन का उद्देश्य झारखंडियों का संपूर्ण विकास था, लेकिन प्रवासी शासन में राज्य को दोनों हाथों से लुटाया जा रहा है़ बुनकर, काश्तकारी, सिलाई, मांस बिक्री आदि में लगे मुसलमानों को साजिश के तहत हटाया जा रहा है़
यदि झारखंड को बचाना है, तो समाजिक गठबंधन होना चाहिए़ सभा को रंजीत उरांव, तनवीर आलम, छोटन महली, नौशाद आलम, अाफताब आलम, नसीम अंसारी, आसिफ अंसारी, मो सईद, मंजूर आलम, मियांजान अंसारी, अब्दुल कुद्दुस , अब्दुल गफ्फार, शमीम बाडेहार, रुहुल्ला अंसारी, मो फुरकान, जियाउद्दीन अंसारी, अबरार अहमद, शाहिद अफरोज आदि ने भी संबोधित किया.
जो मांगें उठीं : कार्यक्रम में प्लस टू व हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति में दूसरे राज्य के बहाल लोगों को हटाने, टेट पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति शुरू करने, स्वास्थ्य नीति में सुधार के लिए राइट टू हेल्थ कानून बनाने, भूमि अधिग्रहण कानून रद्द करने, संसद से सांप्रदायिक दंगा रोकथाम बिल पारित करने, मुस्लिमों को आबादी के अनुपात में लोकसभा व विधानसभा में सीट देने व सरना धर्म कोड लागू करने की मांग की गयी.
