रांची : रिम्स के जूनियर और रेजीडेंट डॉक्टर आज से काला बिल्ला लगा कर करेंगे आंदोलन

रांची : रिम्स जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए) के बैनर तेल जूनियर डॉक्टरों और रेजीडेंट डॉक्टरों का आंदोलन सोमवार से शुरू होगा. इस दौरान जूनियर डॉक्टर काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. सुबह 8:30 से 9:00 बजे तक इमरजेंसी के सामने व दोपहर 01:00 बजे से 1:30 बजे तक निदेशक कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे. गौरतलब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2019 8:43 AM
रांची : रिम्स जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए) के बैनर तेल जूनियर डॉक्टरों और रेजीडेंट डॉक्टरों का आंदोलन सोमवार से शुरू होगा. इस दौरान जूनियर डॉक्टर काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. सुबह 8:30 से 9:00 बजे तक इमरजेंसी के सामने व दोपहर 01:00 बजे से 1:30 बजे तक निदेशक कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे.
गौरतलब है कि जेडीए के सदस्यों ने शनिवार को रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह को पांच सूत्री मांग से ज्ञापन सौंपा था. जेडीए ने स्पष्ट किया है कि अगर उनकी मांगों को 10 दिन के अंदर पूरा नहीं किया गया, ताे वे व्यापक रूप से आंदोलन करेंगे. जेडीए के अध्यक्ष डॉ अजीत ने बताया कि हमने रिम्स प्रबंधन को अपनी मांगों से अवगत करा दिया है. हमारी मांग जायज है, इसलिए प्रबंधन काे 10 दिन का समय दिया गया है. छात्राओं की मांग है कि गर्ल्स हॉस्टल में सुरक्षा की कमी है. नया गर्ल्स हॉस्टल बनकर तैयार हो गया है, जिसका संचालन होना चाहिए.
क्या हैं जेडीए की मांगें
– सातवां वेतनमान शीघ्र लागू हो
– रिम्स कैंपस व हॉस्टल की सड़क को 10 दिन के अंदर दुरुस्त किया जाये
– गर्ल्स हॉस्टल की सिक्युरिटी बढ़ाये व एक माह के अंदर हैंडओवर किया जाये
– पीजी व हाउस सर्जन की सीटें बढ़ायी जायें – इंटर्न का स्टाइपेंट एम्स की तरह किया जाये.

Next Article

Exit mobile version