Advertisement
रांची : इस वर्ष अप्रैल से शुरू हो जायेंगी 12वीं की कक्षाएं
रांची : राज्य में कक्षा 11वीं की परीक्षा फरवरी के दूसरे सप्ताह में होगी. परीक्षा के आयोजन को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा तैयारी पूरी की जा रही है. परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह तक जारी कर दिया जायेगा. इंटरमीडिएट (12वीं) की कक्षाएं अप्रैल में सत्र शुरू होने के […]
रांची : राज्य में कक्षा 11वीं की परीक्षा फरवरी के दूसरे सप्ताह में होगी. परीक्षा के आयोजन को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा तैयारी पूरी की जा रही है. परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह तक जारी कर दिया जायेगा. इंटरमीडिएट (12वीं) की कक्षाएं अप्रैल में सत्र शुरू होने के साथ शुरू हो जायेगी.
राज्य में अब तक एक-दो वर्ष को छोड़ दिया जाये, तो अब तक कक्षा 11वीं की परीक्षा जुलाई-अगस्त में होती थी. ऐसे में 12वीं की कक्षाएं समय पर शुरू नहीं हो पाती थी. इस कारण पाठ्यक्रम पूरा नहीं होता था. इस वर्ष जैक ने परीक्षा की प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है. 11वीं की परीक्षा अब ओएमआर शीट पर ली जायेगी. इससे उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन काफी कम समय में हो जायेगा. मार्च के अंत तक रिजल्ट जारी हो जायेगा.
12वीं की कक्षा समय पर शुरू नहीं होने का असर रिजल्ट पर भी पड़ता था. राज्य में इंटरमीडिएट साइंस में प्रति वर्ष आधे से अधिक विद्यार्थी फेल हो जाते हैं. 11वीं की परीक्षा के साथ-साथ झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा नौ व आठ की बोर्ड परीक्षा की प्रक्रिया में भी बदलाव किया है. इस वर्ष से कक्षा आठ व नौ की बोर्ड परीक्षा भी ओएमआर शीट पर होगी. कक्षा आठ में पंजीयन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है.
इस वर्ष कक्षा आठ, नौ व 11 वीं की बोर्ड परीक्षा गृह केंद्रों पर नहीं होगी. कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र का निर्धारण जिला स्तर पर किया जायेगा, जबकि कक्षा नौ व 11वीं की बोर्ड परीक्षा मैट्रिक व इंटरमीडिएट के लिए तय किये गये परीक्षा केंद्रों पर होगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement