रांची : मंत्री के घर के निकट दुकान में चोरी

रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के डिप्टीपाड़ा स्थित मंत्री सीपी सिंह के आवास के समीप स्थित हिमांशु कुमार की कपड़ा दुकान में चोरी हो गयी. वहीं, दूसरी ओर पास में ही प्रमोद लाल की किराना की दुकान है, उसका शटर का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया. घटना शनिवार रात की है, लेकिन जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2019 9:20 AM
रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के डिप्टीपाड़ा स्थित मंत्री सीपी सिंह के आवास के समीप स्थित हिमांशु कुमार की कपड़ा दुकान में चोरी हो गयी. वहीं, दूसरी ओर पास में ही प्रमोद लाल की किराना की दुकान है, उसका शटर का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया. घटना शनिवार रात की है, लेकिन जानकारी रविवार की सुबह दुकान संचालक को मिली. जानकारी मिलने पर लालपुर थाना की पुलिस जांच करने पहुंचे.
पुलिस ने पाया कि कपड़ा दुकान में कांच तोड़ कर चोरी की गयी है. हालांकि कोई कीमती सामान की चोरी नहीं हुई है. पुलिस को आशंका कि चोर नकद की तलाश में आये होंगे. क्योंकि दुकान में रखे लैपटॉप सहित अन्य सामान चोर नहीं ले गये. सिर्फ कुछ कपड़े ले गये हैं. घटना को लेकर रविवार शाम तक किसी ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी. इधर, खबर मिलने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव आदित्य विक्रम जायसवाल भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके बाद मंत्री सीपी सिंह भी पहुंचे. आदित्य विक्रम जायसवाल ने सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि राजधानी में आम जनता के साथ- साथ कारोबारी वर्ग में भी भय है.
भाजपा के शासनकाल में छोटे एवं मध्यम व्यापारी परेशान हैं. पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि डिप्टी पाड़ा क्षेत्र में आये दिन कोई न कोई घटना होती रहती है. मंत्री के आवास के समक्ष भी पुलिस सुरक्षा देनेे में असफल हो रही है.

Next Article

Exit mobile version