रांची : मांडू इंस्पेक्टर ने डीआइजी को बताया एसपी का नाम लेकर आये थे दो लोग
हजारीबाग डीआइजी द्वारा रामगढ़ एसपी को लिखे पत्र में हुआ खुलासा रांची : रामगढ़ जिला में अवैध कोयला तस्करी को लेकर हजारीबाग डीआइजी पंकज कंबोज ने रामगढ़ एसपी को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि उन्होंने 16 जनवरी को मांडू अंचल का निरीक्षण किया था. उस दिन उन्होंने मांडू इंस्पेक्टर को काफी […]
हजारीबाग डीआइजी द्वारा रामगढ़ एसपी को लिखे पत्र में हुआ खुलासा
रांची : रामगढ़ जिला में अवैध कोयला तस्करी को लेकर हजारीबाग डीआइजी पंकज कंबोज ने रामगढ़ एसपी को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि उन्होंने 16 जनवरी को मांडू अंचल का निरीक्षण किया था. उस दिन उन्होंने मांडू इंस्पेक्टर को काफी डांट-फटकार लगायी थी. इसके बाद इंस्पेक्टर ने बताया कि कुछ दिन पहले रामगढ़ एसपी का नाम लेकर कुछ व्यक्ति मुझसे मिलने आये थे. इसमें एक व्यक्ति ने अपना नाम मरांडी बताया. जबकि दूसरे व्यक्ति ने नाम का जिक्र नहीं किया. उन्होंने मुझसे कहा कि कोयले के अवैध कारोबार में स्थानीय पुलिस के स्तर से कोई अड़चन पैदा नहीं करने के लिए कहा गया है.
मामले में संपर्क करने पर रामगढ़ एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि वह पूर्व में अवैध कोयला के कारोबार को लेकर मांडू इंस्पेक्टर को दो बार शो-कॉज कर चुकी हैं. क्योंकि मांडू अंचल से सबसे अधिक अवैध कोयला के कारोबार को लेकर शिकायत मिल रही थी. अगर कोई दुर्भावना से कुछ भी कह दे, तो इसमें मेरी कोई गलती नहीं. मैं मामले में डीआइजी को पूरे मामले में विस्तृत रिपोर्ट भेज चुकी हूं.
रामगढ़ एसपी को जो पत्र लिखा गया है, उसमें इस बात भी उल्लेख है कि घाटो ओपी क्षेत्र के परसबेड़ा, लईयो, बसतपुर क्षेत्र और रजरप्पा थाना क्षेत्र से महेश यादव, दीपक साव, संजू साव, मनोज अग्रवाल, सुनील यादव और मरांडी एवं उनके सहयोगियों द्वारा न्यायालय से कोयला रिलीज से संबंधित आदेश लेकर आसपास के सीसीएल एवं वन क्षेत्र से अवैध कोयले का उत्खनन किया जा रहा है.
कोयला उत्खनन कर ये लोग अपनी फैक्टरी में एकत्र कर रहे हैं. कोयला को वैद्य बताते हुए न्यायालय के रिलीज ऑर्डर की आड़ में स्थानीय ईंट भट्ठा, बांग्ला भट्ठा और जिले के बाहर अन्य क्षेत्रों में कोयला का परिवहन कर उसे खपाया जा रहा है.